Asia Cup में दमदार प्रदर्शन करने के बाद परिवार संग बाबा के धाम पहुंचा भारतीय खिलाड़ी, सामने आई तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: bageshwardham Twitter
Photo Courtesy: bageshwardham Twitter

एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL) को हराकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आठवीं बार ख़िताब अपने नाम किया था, जिसमें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का अहम योगदान रहा था। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी घूमती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। वहीं भारत वापस लौटने के बाद कुलदीप एक बार फिर से बाबा बागेश्वर धाम की शरण में पहुंचे गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें बाएं हाथ का स्पिनर अपने परिवार संग बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कुलदीप यादव की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं जिसमें वह परिवार समेत बाबा से मिलने उनके आश्रम पहुंचे हैं। इस दौरान कुलदीप अपने माता-पिता के साथ बाबा से आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

चाइनामैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुंचे बांगेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु।

गौरतलब है कि एशिया कप में कुलदीप यादव शानदार लय में नजर आये थे। टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में उन्होंने कुल नौ विकेट हासिल किये थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से भी नवाजा गया।

बता दें कि कुलदीप यादव अब ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध खेली जानी वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए उन्हें और टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया और ये चारों राजकोट में खेले जाने वाले आखिरी वनडे से टीम में वापसी करेंगे।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुलदीप यादव का प्रदर्शन

28 वर्षीय कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अब तक 19 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.59 की औसत से 27 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.05 का रहा है। वहीं 3/54 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

Quick Links