क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और जानेमन मलान (Janneman Malan) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) ने दूसरे वनडे में भारत (India Cricket team) को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की।
288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
पहले वनडे में शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे कॉक ने दूसरे वनडे में शानदार पारी खेली और 66 गेंदों में सात चौके व तीन छक्के की मदद से 78 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज काफी आक्रामक मूड में दिखे थे।
मैच के बाद क्विंटन डी कॉक ने कहा, 'पिच पर जाकर कुछ रन बनाकर अच्छा लगा। कम समय में मैच होने का असर खिलाड़ियों पर पड़ता है तो रन बनाकर खुशी हुई। जितनी ज्यादा मैं बल्लेबाजी करूंगा, उतना ज्यादा मुझे महसूस होगा कि मेरी लय लौटी है।'
डी कॉक और जानेमन ने पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी करके मंच सजा दिया था। 29 साल के कॉक ने कहा कि मलान की पारी ने उन पर से दबाव हटा दिया था।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं और जानेमन की समझ शानदार थी। मैं गेंदबाजों पर हावी होकर खेल रहा था और वो बस स्ट्राइक रोटेट करके मुझे मौका दे रहा था। हमारी समझ शानदार थी।'
कप्तान टेंबा बावुमा (35), रासी वान डर डुसैन (37*) और एडेन मार्करम (37*) ने भी उम्दा योगदान देकर दक्षिण अफ्रीका को 11 गेंदें शेष रहते सात विकेट की आसान जीत दिलाई।
पिता बनने पर क्विंटन डी कॉक ने दी प्रतिक्रिया
क्विंटन डी कॉक और उनकी पत्नी साशा ने 7 जनवरी को अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया। डी कॉक पहले तो दूसरे व तीसरे टेस्ट से ब्रेक लेना चाहते थे, लेकिन फिर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
यह पूछने पर कि पिता बनकर कैसा महसूस हो रहा है तो क्रिकेटर ने कहा कि वह इसका आनंद उठा रहे हैं और फिर कुछ समय में वो बड़ी हो जाएगी।
डी कॉक ने कहा, 'अभी कम समय बिताया। घर में कुछ दिन बिताने को ही मिले। मेरे ख्याल से जिंदगी के लिए मेरा नजरिया बदल गया या आमतौर पर बच्चों के लिए कहा जा सकता है।' इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे डी कॉक तीसरे वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं।