पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League) की विजेता लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने एक समारोह आयोजित करके अपने युवा कप्‍तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की उपलब्धियों का जश्‍न मनाया और फ्रेंचाइजी के लिए उनके प्रदर्शन के ईनाम के रूप में ब्रांड न्‍यू कार भेंट की। 13 जून को लाहौर कलंदर्स के सीईओ आतिफ राणा (Atif Rana) ने अफरीदी को उपहार भेंट किया था।लाहौर कलंदर्स की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही थी। चार सीजन लगातार वो आखिरी स्‍थान पर रही थी। फिर 2022 में फ्रेंचाइजी ने शाहीन अफरीदी की कप्‍तानी में अपना पहला पाकिस्‍तान सुपर लीग खिताब जीता।22 साल के शाहीन अफरीदी ने न सिर्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर राष्‍ट्रीय टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया। फ्रेंचाइजी के सीईओ आतिफ राणा ने समारोह में कहा, 'शाहीन अफरीदी ने हमारे साथ करियर की शुरुआत की और हमने उनमें विश्‍वास जताया।'उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने लाहौर कलंदर्स की कप्‍तानी अफरीदी को सौंपने का फैसला किया क्‍योंकि हम जानते थे कि खेल के प्रति वो कितने जुनूनी हैं और हमें विश्‍वास था कि वो अच्‍छी तरह टीम का नेतृत्‍व करेंगे। सभी ने इसके नतीजे देखें तो हम उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद कहना चाहते हैं।'शाहीन अफरीदी ने फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया कि उनमें विश्‍वास जताया गया और सफल लीडर बनने में उन्‍हें मदद मिली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं हमेशा अपनी टीम के लिए खेलने पर गर्व महसूस करता हूं। यहां सभी मेरा समर्थन करते हैं। उभरने वाली श्रेणी से लेकर लाहौर कलंदर्स की कप्‍तानी तक, यह सब आपके समर्थन के कारण हुआ, तो धन्‍यवाद।'Lahore Qalandars@lahoreqalandarsA token of appreciation to OUR CAPTAIN QALANDAR @iShaheenAfridi .Thank you for being such a good example of how talent combined with great efforts pays off.Keep up the great work!!#DamaDamMast #MainHoonQalandar #Dilse #CaptainQalandar86896A token of appreciation to OUR CAPTAIN QALANDAR @iShaheenAfridi .Thank you for being such a good example of how talent combined with great efforts pays off.Keep up the great work!!#DamaDamMast #MainHoonQalandar #Dilse #CaptainQalandar https://t.co/i0bqiOiqzxबता दें कि शाहीन अफरीदी 2018 में लाहौर कलदंर्स से जुड़े थे। तब उनकी उम्र 18 साल थी। पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज और लाहौर कलंदर्स के मौजूदा हेड कोच आकिब जावेद ने भी शाहीन अफरीदी के प्रभाव और शानदार शैली की तारीफ की।जावेद ने कहा, 'जब भी मैं शाहीन को देखता हूं तो मेरे दिमाग में यह आता है कि अल्‍लाह का उस पर अच्‍छी शैली, भाग्‍य और व्‍यक्तित्‍व का कर्म है। हमें उन्‍हें अपना कप्‍तान और अपना लीडर कहने में गर्व महसूस होता है। मैं उन्‍हें भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'