RCB के बल्लेबाज की तूफानी पारी, लंकाशायर ने टी20 ब्लास्ट के अंतिम 8 में बनाई जगह

Lancashire Lightning v Yorkshire Vikings - Vitality T20 Blast
Lancashire Lightning v Yorkshire Vikings - Vitality T20 Blast

टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2021) में कल खेले गए एकमात्र मुकाबले में Lancashire ने Yorkshire को एक ओवर रहते 4 विकेट से हरा दिया। इसी जीत के साथ Lancashire ने अपना स्थान टी20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल में पक्का कर लिया है। Yorkshire ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच में जब 3 ओवर बाकी रह गए, तो यॉर्कशायर के कप्तान जो रूट ने दिल जीतने वाला काम किया। लंकाशायर के बल्लेबाज ल्युक वेल्स क्रैम्प के कारण रन लेते समय बीच पिच पर गिर गए लेकिन जो रूट ने अपने खिलाड़ियों से उन्हें रन आउट करने के लिए मना कर दिया।

यह भी पढ़ें - शिखर धवन ने बताया रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के बीच का बड़ा अंतर

इससे पहले Yorkshire के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। यॉर्कशायर की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। Lancashire के गेंदबाजों ने शुरुआत में जबरदस्त प्रदर्शन कर पहले 10 ओवर में 3 विकेट हासिल किये और 60 से कम रन बनने दिए। लेकिन पारी के मध्य में जो रूट और गैरी बैलेंस ने सधी हुई बल्लेबाजी की। जो रूट ने 37 गेंदों पर 32 रन बनायें, तो गैरी बैलेंस ने 21 गेंदों पर 31 रनों की अहम पारी खेली। अंत में विल फ्रेन ने 22 रनों की पारी खेलते हुए यॉर्कशायर को 128 रनों कि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। Lancashire की तरफ से ल्यूक वुड ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर, PAK के खिलाफ दूसरे T20I में खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी

यॉर्कशायर द्वारा दिए गए 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे फिन एलन और किटोन जेनिंग्स ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई। एक समय पर टीम का स्कोर तीसरे ओवर में 37-0 था लेकिन कुछ समय बाद 8वें ओवर में 64-5 हो गया। लेकिन यहाँ से स्टीवन क्रॉफ्ट और ल्युक वेल्स ने सुझबुझ भरी पारी खेली। दोनों ने 52 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। लंकाशायर ने यह मुकाबला 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now