अफगानिस्तान टीम के हेड कोच देंगे इस्तीफा, 31 दिसंबर को खत्म होगा कार्यकाल

लांस क्लूजनर के नेतृत्व में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है (Photo : Getty Images)
लांस क्लूजनर के नेतृत्व में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है (Photo : Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के हेड कोच के रूप में कार्यत है। इस साल के अंत में उनका कार्यकाल खत्म हो जायेगा और उन्होंने अपने इस पद पर कायम न रहने का फैसला ले लिया है। वह अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में कार्यरत नहीं रहेंगे। उन्होंने अफगानिस्तान टीम से दूरी बनायें रखने का अहम फैसला लिया है। क्लूजनर ने फिल सिमंस से पदभार संभाला था, जो 2019 एकदिवसीय विश्व कप के बाद चले गए थे।

Ad

लांस क्लूजनर ने सोमवार को हुई एक प्रेस वार्ता में इस सन्दर्भ को लेकर कहा कि, 'टीम के साथ दो साल बिताने के बाद मैं कुछ यादगार पल अपने साथ लेकर जाऊंगा। मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और यहाँ के क्रिकेट स्ट्रक्चर से दूर हो जाऊँगा। साथ ही मैं अपने कोचिंग करियर के अगले चरण और इससे मिलने वाले अवसरों की प्रतीक्षा करूँगा।'

लांस क्लूजनर के नेतृत्व में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है। टीम ने एक टेस्ट मैच में जीत हासिल की तो छह में से तीन वनडे मुकाबले भी जीते और टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड और भी शानदार रहा। अफगानिस्तान ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 9 में जीत प्राप्त की साथ ही। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी जीत हासिल की। हालांकि, टी20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जहां वे अपने सुपर 12 के पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतकर नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गए।

अपने क्रिकेट करियर के दौरान, क्लूजनर ने 1996 से 2004 तक 49 टेस्ट और 171 एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। दोनों प्रारूपों में क्रमशः 1906 और 3576 रन बनाए तथा 80 और 192 भी विकेट लिए थे। क्लूजनर क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है और उन्हें विश्व कप 1999 में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए भी याद किया जाता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications