'मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम ये दो बड़े ख़िताब जीते', महान क्रिकेटर ने अपने दिल का हाल किया बयां

India v England - ICC Men
भारतीय टीम के पास इस साल कई खिताब जीतने के मौके है

भारतीय टीम (India Cricket team) के लिए साल 2023 महत्‍वपूर्ण है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को कई प्रमुख टूर्नामेंट्स में हिस्‍सा लेना है। इस समय टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में व्‍यस्‍त है, जहां उसने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल जून में द ओवल में होना है। इसके बाद एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी कौन करेगा, यह तय नहीं हुआ है। फिर आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा। तो कुल मिलाकर यह भारतीय खिलाड़‍ियों के लिए अहम साल है। टीम इंडिया के पास आईसीसी का खिताबी सूखा खत्‍म करने का शानदार मौका भी है। भारत ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था।

महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर चाहते हैं कि भारतीय टीम साल 2023 में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्‍ड कप जीतकर आईसीसी का खिताबी सूखा समाप्‍त करे। भारतीय टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्‍की करने से केवल एक जीत दूर है। गावस्‍कर को उम्‍मीद है कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्‍की करके जून में खिताब जीतेगी। गावस्‍कर साथ ही चाहते हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब जीते, जिसके लिए मेजबान टीम खिताब की पहली पसंद बनी हुई है।

गावस्‍कर ने स्‍पोर्ट्स्‍टार से बातचीत में कहा, 'जब आप चैंपियन का सम्‍मान होते देखते हैं तो आप भी वो बनना चाहते हैं। जब आपके एथलीट्स अपना निजी सर्वश्रेष्‍ठ सुधारते हैं तब आपको पता चलता है कि सभी चीजें सही दिशा में हैं। दो ऐसे खिताब हैं, जो मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम जीते। पहला विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और दूसरा वनडे वर्ल्‍ड कप। निश्चित ही इसके बीच एशिया कप होना है। अगर वो भारत की झोली में आया तो इससे बेहतर कुछ नहीं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now