लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) टी20 टूर्नामेंट के पहले संस्करण में भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), ऑस्ट्रेलिया (Australia), श्रीलंका (Sri Lanka), वेस्टइंडीज (West Indies) और इंग्लैंड (England) के पूर्व खिलाड़ी के साथ एक छोटी प्रतियोगिता में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए नजर आयेंगे। यह प्रतियोगिता तीन टीमों के बीच खेली जाएगी, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और विश्व जायंट्स में क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 की शुरुआत 20 जनवरी से ओमान क्रिकेट स्टेडियम (Oman Cricket Stadium) में होगी और सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले जायेंगे।
एशिया स्क्वाड पर नजर डाले तो पाकिस्तान के 9 पूर्व खिलाड़ी, श्रीलंका से 7 और अफगानिस्तान से केवलमात्र एक खिलाड़ी टीम में शामिल है। पाकिस्तान से तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज. शोएब मलिक, कामरान अकमल, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल और अजहर महमूद इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। श्रीलंका से सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, नुवान कुलशेखरा और रोमेश कालुविथाराना हिस्सा ले रहें हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में असगर अफगान अफगानिस्तान के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो एशिया लायंस टीम में खेलेंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए एशिया लायंस टीम पर एक नजर
शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना, अजहर महमूद।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तीनों टीम एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलती हुई नजर आएँगी और टॉप दो टीमें फाइनल की तरफ अग्रसर होंगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जायेगा। आपको बता दें कि इंडिया महाराज और वर्ल्ड जायन्ट्स टीम का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें वीरेंदर सहवाग, ब्रेट ली समेत कई दिग्गज खिलाड़ी क्रमश इंडिया महाराज और वर्ल्ड जायन्ट्स टीम में शामिल है।