लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) एक बार फिर इस साल लौट आया है और दोहा में इस अहम टूर्नामेंट की शुरुआत LLC मास्टर्स के रूप में 10 मार्च से होगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दो सीजन काफी सफल रहे थे और अब तीसरे सीजन की भी तैयार जोरो शोरो से हो रही है। आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने LLC मास्टर्स टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह टी20 टूर्नामेंट 10 मार्च से 20 मार्च के बीच खेला जायेगा, जिसका पहला मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायन्स के बीच खेला जायेगा।
इस बार इस टूर्नामेंट में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से बनी तीन टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें इंडिया महाराजस, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायन्ट्स का नाम शामिल है। ये तीन टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे से दो-दो मुकाबले खेलती हुई नजर आएँगी। उसके बाद प्लेऑफ्स में दो मुकाबले खेले जायेंगे। लीग स्टेज में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री लेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच में एक दूसरे से फाइनल स्पॉट के लिए मुकाबला करेंगी। भारतीय समयानुसार यह सभी मुकाबले रात 8 बजे से शुरू होंगे और सभी मुकाबले दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने इस टूर्नामेंट के तीसरे सीजन को लेकर उत्साह जताया है और एलएलसी मास्टर्स खिताब के लिए दिग्गजों के बीच होने वाले मुकाबलों को देखने के लिए उत्सुक हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के LLC मास्टर्स का पूरा कार्यक्रम
10 मार्च, पहला मैच - इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस
11 मार्च, दूसरा मैच - इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायन्ट्स
13 मार्च, तीसरा मैच - वर्ल्ड जायन्ट्स vs एशिया लायंस
14 मार्च, पहला मैच - इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस
15 मार्च, दूसरा मैच - इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायन्ट्स
16 मार्च, तीसरा मैच - वर्ल्ड जायन्ट्स vs एशिया लायंस
18 मार्च, एलिमिनेटर - दूसरा स्थान vs तीसरा स्थान
20 मार्च, फाइनल - पहला स्थान vs एलिमिनेटर विजेता