भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय व टी20 सीरीज में कड़े मुकाबले देखने को मिले। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर कब्ज़ा किया, तो टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने 2-1 से जीत हासिल की। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर मौजूद थे। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओं ने एक युवा टीम का चयन श्रीलंका दौरे के लिए किया। इस टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बनाया गया और कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नियुक्ति हुई।
श्रीलंका दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया तो तीसरे मैच में 5 खिलाड़ियों ने एक साथ डेब्यू किया। टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया को हालातों को देखते हुए बड़े बदलाव करने पड़े।
पहले टी20 मैच में दो खिलाड़ियों ने अपना पहला मुकाबला खेला, तो दूसरे मैच से पहले क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पायें गए, जिसके चलते उन समेत 8 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजना पड़ा। दूसरे और तीसरे टी20 मैच से 9 खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। टी20 सीरीज में भी 7 खिलाड़ियों ने अपना पहला मैच खेला।
भारत के लिए वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:
1. इशान किशन (पहला वनडे, कोलंबो 18 जुलाई 2021)
2. सूर्यकुमार यादव (पहला वनडे, कोलंबो 18 जुलाई 2021)
3. संजू सैमसन (तीसरा वनडे, कोलंबो 23 जुलाई 2021)
4. नितिश राणा (तीसरा वनडे, कोलंबो 23 जुलाई 2021)
5. कृष्णाप्पा गौतम (तीसरा वनडे, कोलंबो 23 जुलाई 2021)
6. चेतन सकारिया (तीसरा वनडे, कोलंबो 23 जुलाई 2021)
7. राहुल चाहर (तीसरा वनडे, कोलंबो 23 जुलाई 2021)
भारत के लिए टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:
1. पृथ्वी शॉ (पहला टी20I, कोलंबो 25 जुलाई 2021)
2. वरुण चक्रवर्ती (पहला टी20I, कोलंबो 25 जुलाई 2021)
3. ऋतुराज गायकवाड (दूसरा टी20, कोलंबो 28 जुलाई 2021)
4. देवदत्त पडिक्कल (दूसरा टी20, कोलंबो 28 जुलाई 2021)
5. नितीश राणा (दूसरा टी20, कोलंबो 28 जुलाई 2021)
6. चेतन सकारिया (दूसरा टी20, कोलंबो 28 जुलाई 2021)
7. संदीप वॉरियर (तीसरा टी20, कोलंबो 29 जुलाई 2021)