प्रमुख टी20 लीग में मैदान पर आया सांप, दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर बांग्लादेश की टीम को किया याद

Photo Courtesy : Screeshot/Fancode
Photo Courtesy : Screeshot/Fancode

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) बड़े उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हुआ, लेकिन गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच हुए दूसरे मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर ली। दरअसल, इस मैच के दौरान मैदान में एक बड़ा सांप घुस गया, जिसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इस घटना ने भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का ध्यान भी अपनी ओर खींचा, जिन्होंने सांप की उपस्थिति के बारे में मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट भी किया है।

एलपीएल श्रीलंका में आयोजित होने वाला एक प्रतिष्ठित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमे स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों खिलाड़ी खेलते हैं। दूसरे मैच की दूसरी पारी में दांबुला औरा को जीत हासिल करने के लिए 30 गेंदों में 55 रनों की जरूरत थी। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान अचानक एक सांप मैदान पर आ गया, जिसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया।

दिनेश कार्तिक ने किया मजेदार ट्वीट

खिलाड़ी, मैदान के अधिकारी और प्रशंसक हैरान रह गए क्योंकि सांप ने कुछ देर के लिए मैच में खलल डाला। ग्राउंड स्टाफ के सदस्यों ने तेजी से स्थिति को संभाला और मैदान पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस घटना के बाद खेल फिर से शुरू हो गया। इस व्यवधान ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा शुरू कर दी है।

दिनेश कार्तिक ने सांप के बारे में एक मजाकिया ट्वीट किया, जिसमें लिखा, "नागिन वापिस आ गई, मुझे लगा यह बांग्लादेश में है।" इस ट्वीट के साथ कार्तिक ने हैशटैग में नागिन डांस और निदहास ट्रॉफी को मेंशन किया। दरअसल, 2018 में हुए निदहास ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम मैदान पर नागिन डांस किया था, जिसका जिक्र दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में मजाकिया अंदाज में किया है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सांप ने क्रिकेट मैच में खलल डाला हो। भारत में भी गुवाहाटी में हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी-20 मैच के दौरान ऐसी ही घटना घटी थी। उस मैच में भारतीय पारी के दौरान मैदान पर एक सांप आ गया था, जिसकी वजह से लगभग 20 मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment