राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों की तारीफ की, लखनऊ टीम नीलामी में लगा सकती है दांव

राहुल आईपीएल में लखनऊ टीम के कप्तानी करेंगे
राहुल आईपीएल में लखनऊ टीम के कप्तानी करेंगे

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team) की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। वे लीग में पंजाब किंग्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। लखनऊ टीम ने राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और भारत के अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ड्राफ्ट किया है। ऑक्शन से पहले राहुल का कहना है कि कोई भी टीम कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज को लेना चाहेगी।

Ad

राहुल ने कहा

‘हमने रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज के रूप में देखा है। उन्होंने टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है। हर टीम कगिसो रबाडा जैसा खिलाड़ी चाहेगी। वे 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं और एक स्मार्ट क्रिकेटर है। हर कोई उनके जैसा खिलाड़ी चाहेगा।‘

राहुल ने ये भी खुलासा किया कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऑलराउंडर मार्को जानसेन (Marco Jansen) के बारे में बात कर रही थी। इसके साथ ही उन्होंने रासी वान डेर डुसेन के स्पिन खेलने की क्षमता की भी तारीफ की। राहुल ने कहा

‘मार्को जानसेन ने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच खेले लेकिन अभी उनकी पूरी प्रतिभा सामने आई। रेड बॉल के साथ उनकी सीरीज शानदार रही। इससे उनके प्रति लोगों के नजरिए में भी बदलाव आया। वह रेड बॉल से इंटरनेशनल क्रिकेट में में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सीरीज के बाद भी हम सभी ने इसके बारे में बात की थी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अगली बड़ी चीज बनने जा रहे हैं।’

राहुल की कप्तानी ने निराश किया

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहली बार राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की। उन्होंने 4 मैच में टीम की कमान संभाली और सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा। बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है लेकिन इस प्रदर्शन के बाद उनपर सवाल उठने लगे हैं। कई क्रिकेट जानकार उन्हें टेस्ट की कप्तानी देने की बात कर रहे थे लेकिन उनकी भी सोच बदल गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications