दक्षिण अफ्रीका को मिला नया कोच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में संभालेंगे पदभार

Photo Courtesy : Cricket South Africa
Photo Courtesy : Cricket South Africa

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa) के मौजूदा कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022 ) के बाद अपने पदभार से हट जायेंगे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs SA) पर दक्षिण अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी जिसके लिए अंतरिम कोच का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए मालिबोंग्वे मकेटा (Malibongwe Maketa) को दक्षिण अफ्रीका का अंतरिम कोच चुना गया है। मकेता इस समय दक्षिण अफ्रीका ए टीम के कोच हैं साथ ही नेशनल अकादमी को भी लीड कर रहे हैं और सीनियर टीम के साथ वह इंग्लैंड दौरे पर हाल ही में गए थे।

आपको बता दें कि मालिबोंग्वे मकेटा ने 2017-2019 तक ओटिस गिब्सन के तहत सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के सहायक मुख्य कोच और फरवरी 2015 से वॉरियर्स फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है। मकेटा के नेतृत्व में वॉरियर्स ने दो सीमित ओवरों के वनडे फाइनल और टी20 टूर्नामेंट 2016-17 सत्र में फाइनल में जगह बनाई थी। ESPNcricinfo के अनुसार मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में मौजूद गेंदबाजी कोच चार्ल्स लैंग्वेल्ट, बल्लेबाजी कोच जस्टिन सैमन्स और फील्डिंग कोच जस्टिन ओटोंग टीम के साथ बने रहेंगे। मालिबोंग्वे मकेटा ने इन सभी दिग्गजों के साथ काम किया हुआ है। अंतरिम कोच के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए मुख्य कोच के पद के लिए भी वह आवेदन करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका टीम टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी जिसमें तीन मुकाबले खेले जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच 17 दिसम्बर से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होगा। उसके बाद दूसरा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा और अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से आयोजित होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के लिए यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications