भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) का मानना है कि आगामी महीनो में भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह लेने का विकल्प इशान किशन (Ishan Kishan) हैं। ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें कई चोटें आईं।
ऋषभ पंत को ठीक में होने में लंबा समय लग सकता है। पंत को वैसे भी श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में आराम दिया गया था। उन्हें घुटने की ताकत बढ़ाने की ट्रेनिंग के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में बेंगलुरु में एनसीए में रिपोर्ट करना था।
इशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में मौका मिला, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जमाकर काफी प्रभावित किया था। इशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
मनिंदर सिंह ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद पंत को ठीक होने में समय लग सकता है और उनकी जगह भरने के लिए इशान किशन उपयुक्त विकल्प हैं। मनिंदर सिंह ने माई खेल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'अगर ऋषभ पंत दुर्भाग्यवश एक्सीडेंट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन को इशान किशन को चुनना चाहिए। अगर पंत नहीं हैं तो किशन आदर्श विकल्प हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं का काम है इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ी को ईनाम दें और मेरा मानना है कि इशान किशन में बड़े मैच का खिलाड़ी बनने का दम है। मुझे लगता है कि अगर सभी प्रारूपों में ऋषभ पंत के करीब कोई है, तो वो इशान किशन हैं।'
इशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मौका नहीं मिला था और इसके बाद से उन्होंने अपने ऊपर कड़ी मेहनत की है। बांग्लादेश के बाद किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया और केरल के खिलाफ शतक जमाया।
ऋषभ पंत लंबे समय तक के लिए टीम से बाहर नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इशान किशन को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। ऋद्धिमान साहा अब स्कीम में नहीं हैं तो टीम प्रबंधन केएस भरत के साथ एक और विकेटकीपर की तलाश करेगा।