मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आज दो तेज गेंदबाजों ने अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू किया है, जिसमें भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डूआन जानसेन (Duan Jansen) का नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ियों को मैच से पहले मुंबई इंडियंस की डेब्यू कैप दी गई। आपको बता दें कि डूआन जानसेन के जुड़वाँ भाई मार्को जानसेन (Marco Jansen) भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं और इस प्रकार आईपीएल इतिहास में पहली बार जुड़वां भाइयों की जोड़ी ने टूर्नामेंट में शिरकत की है।
डूआन जानसेन ने इस मैच में 4 ओवर किये और 53 रन लुटाये। हालांकि रिंकू सिंह के रूप में वह आईपीएल में अपना पहला विकेट झटकने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि डूआन जानसेन के भाई मार्को जानसेन फ़िलहाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए ही किया था। साल 2021 में उन्होंने मुंबई के लिए केवल 2 मुकाबले खेले लेकिन उसके बाद सनराइजर्स टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। मार्को जानसेन ने अभी तक आईपीएल में 12 मुकाबले खेले हैं और 13 विकेट हासिल किये है।
आईपीएल में भाइयों की जोड़ी की बात करें तो 10 ऐसी भाइयों की जोड़ियाँ हैं जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। लेकिन पहली बार जुड़वां भाइयों ने आईपीएल में अपना नाम दर्ज करवाया है। भारत की तरफ से तीन ऐसी भाइयों की जोड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक साथ क्रिकेट खेला हैं इस लिस्ट में इरफान पठान व युसुफ पठान, सिद्दार्थ कौल व उदय कौल और हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या का नाम शामिल है। इसके अलावा विदेश जोड़ियों में शॉन मार्श-मिचेल मार्श, माइकल हसी-डेविड हसी, एल्बी मोर्कल-मोर्ने मोर्कल, ब्रैंडन मैकलम-नाथन मैकलम, ड्वेन ब्रावो-डैरेन ब्रावो और सैम करन-टॉम करन की जोड़ियों का नाम शामिल रहा है।