ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अपने टीम के साथी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर बड़ी बात कही है। स्टोइनिस ने स्मिथ को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है जो खेल से मोहित है। स्टोइनिस के अनुसार, स्मिथ चाहते हैं कि वे और बेहतर बनते जाएं इसलिए वे बल्ले के साथ इतने सुसंगत हैं।
स्मिथ हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते दिखे थे। उन्होंने 5 मैचों की इस श्रृंखला में 10 पारियों में 37.10 की औसत से 373 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर रहें थे।
वह विराट कोहली के बहुत समान है - मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार खिलाड़ी ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए बताया कि क्यों स्टीव स्मिथ इतने खास बल्लेबाज है। स्टोइनिस ने कहा,
वह हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के मामले में विराट कोहली के समान हैं। आपने उनकी ना सोने की कहानियाँ सुनी होंगी। वह खेल से मोहित हैं, वह खुद को बेहतर बनाने में और अपनी एकाग्रता को सुधारने में मुग्ध हैं। वह एक सच्चे पेशेवर हैं और मुझे खुशी है कि वह आगामी टूर्नामेंट में हैं। वह T20 क्रिकेट में भी ओपनिंग बल्लेबाजी करने जा रहे हैं।
स्टोइनिस ने आगे स्मिथ के व्हाइट बाॅल क्रिकेट में हो रहे सुधार का भी जिक्र किया और कहा,
मुझे लगता है कि सफेद गेंद क्रिकेट में ये नए और आक्रामक स्टीव स्मिथ हैं। वह हर सीरीज में सुधार कर रहें हैं। मैं उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। और मैं सोचता हूं कि आने वाले विश्व कप में जैसा की हम उम्मीद कर रहें हैं वह एक प्रमुख खिलाड़ी बनेंगे।
बता दें कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ को T20I सीरीज के लिए पारी की शुरुआत करने का दायित्व सौंपा था मगर आखिरी मौके पर स्मिथ को बाईं कलाई में चोट लगने के कारण इस दौरे से बाहर जाना पड़ा। अब स्मिथ की जगह एश्टन टर्नर T20I सीरीज में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।