इंग्‍लैंड के प्रमुख खिलाड़ी को टेस्‍ट टीम से बाहर किए जाने पर नाखुश है पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर

स्‍टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर करने पर खुश नहीं हैं मार्क बुचर
स्‍टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर करने पर खुश नहीं हैं मार्क बुचर

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व बल्‍लेबाज मार्क बुचर (Mark Butcher) ने कहा कि वह वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के दौरे पर जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) को बाहर करने के फैसले को समझ सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को बाहर करने से हैरान हैं।

ब्रॉड और एंडरसन को 16 सदस्‍यीय टीम से बाहर किया गया, जो वेस्‍टइंडीज दौरे पर तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरूआत 8 मार्च से होगी।

मार्क बुचर ने विज्‍डन क्रिकेट वीकली पोडकास्‍ट में कहा, 'मुझे समझ नहीं आया। मैं जेम्‍स एंडरसन को बाहर करने का कारण समझ सकता हूं। मेरे ख्‍याल से स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार प्रदर्शन किया। वह पिछले कुछ समय से बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर उन्‍हें दौरे पर नहीं चुना जाना मेरी समझ से परे है।'

इंग्‍लैंड पुरुष क्रिकेट के अंतरिम निदेशक सर एंड्रयू स्‍ट्रॉस ने जोर देकर कहा कि वेस्‍टइंडीज दौरा इस अनुभवी जोड़ी का अंत नहीं है। बुचर का भी यही मानना है। ब्रॉड (35 साल) और जेम्‍स एंडरसन (39 साल) ने आपस में 1177 विकेट बाटे हैं।

बुचर ने कहा, 'एंड्रयू स्‍ट्रॉस ने कहा कि दोनों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। मैं स्‍ट्रॉस की बात पर थोड़ा घबरा रहा हूं क्‍योंकि वो पहले यहां कप्‍तान रह चुके हैं और क्रिकेट निदेशक के रूप में दोनों बार उन्‍होंने सीनियर खिलाड़‍ियों के बारे में बड़े बयान दिए हैं। दोनों बार उन्‍हें अंत में सही ठहराया गया।'

मार्क बुचर ने आगे कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि स्‍ट्रॉस ने पहले जो कहा था, उससे जेम्‍स और ब्रॉड की स्थिति बहुत अलग है। इंग्‍लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में ब्रॉड और एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप मार्क वुड को समीकरण से बाहर करें, और मार्क वुड खेलेंगे।'

इंग्‍लैंड के लिए 71 टेस्‍ट खेलने वाले बुचर अब भी ब्रॉड को बाहर करने के फैसले से खुश नहीं हैं। बुचर ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा। मैं एंडरसन को बाहर बैठाने का लॉजिक समझ सकता हूं। वेस्‍टइंडीज की पिचों पर आपको गेंद पटकनी पड़ती है। स्‍टुअर्ट ब्रॉड तो इस तरह की पिच पर सफल रहे हैं। ब्रॉड ने साबित भी किया है कि उनमें खेलने की इच्‍छा बरकरार है। उन्‍हें मौका मिलना चाहिए था।'

Quick Links