मार्क कोल्स (Mark Coles) ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Head Coach) के हेड कोच से इस्तीफा दे दिया है। कोल्स को चार महीने में दूसरी बार पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। कोल्स ने निजी कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दिया। बता दें कि मार्क कोल्स ने 2017 से 2019 तक पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि उसे 1 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पीसीबी ने कहा कि कुछ समय में नए कोच की घोषणा की जाएगी, लेकिन यह पक्का नहीं है कि आगामी सीरीज में नियमित विकल्प मिलेगा या नहीं।
पाकिस्तान टीम का आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है। उसे 15 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान को वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है जबकि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है।
कोल्स का इस्तीफा पीसीबी के लिए भी हैरानीभरा है क्योंकि उन्होंने कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की। जब नई कप्तान निदा डार के साथ पाकिस्तान के हेड कोच के रूप में कोल्स की घोषणा हुई तो उन्होंने आगामी टूर्नामेंट्स में टीम के मार्गदर्शन में दिलचस्पी दिखाई थी।
कोल्स के दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने एक भी मैच नहीं खेला। बहरहाल, कोल्स का पहला कार्यकाल पाकिस्तान टीम के साथ सफल रहा। 2017 में जब पहली बार कोल्स की नियुक्ति हुई थी तब से पाकिस्तान ने 16 में से सात वनडे जीते थे। इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करना शामिल है। इसके अलावा कोल्स के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने 32 में से 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि वो मार्क कोल्स का छोटे कार्यकाल के लिए आभार जताता है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।