ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे (PAK vs AUS) पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है और टीम ने इस दौरे के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को चुना है। दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड में चुने गए मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ उनके घर में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,
24 साल में पाकिस्तान का पहला दौरा। इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।
लैबुशेन के ट्वीट पर पाकिस्तान क्रिकेट की भी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,
हम सभी पाकिस्तान में आपको एक्शन में देखने का इन्तजार कर रहे हैं मार्नस
आपको बता दें कि लैबुशेन पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन तब उन्होंने यूएई में खेला था। यह पहली बार होगा जब यह होनहार बल्लेबाज पाकिस्तान की सरजमीं पर अपने बल्ले का दमखम दिखायेगा।
पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा , मिचेल मार्श, माइकल नेसर और मिचेल स्वेपसन
ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल
मार्च 4-8 - पहला टेस्ट, रावलपिंडी
मार्च 12-16 - दूसरा टेस्ट, कराची
मार्च 21-25 - तीसरा टेस्ट, लाहौर
मार्च 29 - पहला वनडे, रावलपिंडी
मार्च 31 - दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल - तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल - एकमात्र T20I, रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरे के लिए क्वारंटाइन की प्रक्रिया अपने घर पर ही करेगी और 27 फरवरी को पाकिस्तान पहुँचने के बाद एक दिन आइसोलेशन में रहेगी तथा इसके बाद अभ्यास सत्र शुरू कर देगी।
मेहमान टीम के टेस्ट खिलाड़ी पहले आएंगे, जबकि सफ़ेद गेंद के खिलाड़ियों के 24 मार्च तक आने की संभावना है। कंगारुओं ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।