‘स्टीव स्मिथ 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यदि...’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कही बड़ी बात

Australia v Pakistan - Men
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सामने यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि टीम के लिए अगला सलामी बल्लेबाज कौन होगा। इसे लेकर कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं। रिकी पॉन्टिंग ने जहां कैमरून बैनक्रॉफ्ट का नाम सुझाया है तो खुद वॉर्नर ने मार्कस हैरिस का नाम आगे किया था। हालांकि इन सबसे अलग माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि अगर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया के लिए एक सफल टेस्ट सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं।

Ad

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि ‘अगर स्टीव स्मिथ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते हैं तो उन्हें मौका मिलना चाहिए। वह एक साल के अंदर टेस्ट के नंबर वन सलामी बल्लेबाज बन जाएंगे। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह तकनीकी रूप से काफी सक्षम है। वह गेंद को अच्छी तरह से छोड़ते हैं। उनके हाथ अच्छे चलते हैं। वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाजी उनके लिए एक चुनौती की तरह होगा।’

क्लार्क ने स्टीव स्मिथ की तारीफ में आगे कहा कि ‘यह आश्चर्य करने वाली बात नहीं होगी अगर स्टीव स्मिथ ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दें। क्योंकि वह ऐसा करने में सक्षम हैं और उनके पास इसके लिए पूरा दिन होगा।’

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर के टेस्ट से संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि वह बतौर सलामी बल्लेबाज खेलेंग या ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी और खिलाड़ी को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का को मौका मिलेगा यह अभी साफ नहीं है। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच में 32 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 9514 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications