वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रहे माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने नस्लवाद को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा घुटने पर बैठने के समर्थन को लेकर भी बड़ी बात कही है। माइकल होल्डिंग का मानना है कि यूनाइटेड किंगडम में नस्लवाद को खत्म कर पाना असंभव है, क्योंकि यूके ऐसा कुछ भी कदम नहीं उठा रहा है जिससे नस्लवाद को खत्म किया जा सके।
यह भी पढ़ें - इरफ़ान पठान ने दिया अपनी पत्नी का साथ, सोशल मीडिया पर लोगों को दिया मुँहतोड़ जवाब
माइकल होल्डिंग ने एक पॉडकास्ट के दौरान इस मुद्दे को फिर उठाते हुए बोला कि मुझे लगता है कि पूरे विश्व को अब पता लग गया है कि घुटनों पर बैठकर हम नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन दे रहे हैं। आप लोगों को ही इसका समर्थन करना पड़ेगा। इस मुद्दे को समझना होगा, क्योंकि विश्व में कहीं न कहीं कुछ गलत जरुर हो रहा है। पूरे विश्व को नस्लवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए लेकिन यह अब रुक क्यों गया? शायद सभी ने समझा है कि अब हमने बहुत ज्यादा समर्थन कर दिया है और अब हम अपने घुटनों को ऊपर उठा सकते हैं।
माइकल होल्डिंग यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि मैं देखना चाहता हूँ कि यूके में किस प्रकार से इस मुद्दे पर कदम उठाये जाते हैं। क्योंकि इससे जड़ से खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की जरूरत है। अगर हम प्रतिदिन नस्लवाद पर कार्यवाई करेंगे, तो नतीजे हमारे सामने आ सकते हैं। यदि मैं अभी एक मौजूदा खिलाड़ी होता तो मैं घुटनों पर बैठकर समर्थन करता और जब तक करता रहता तब तक कि ये खत्म न हो जाता। हमें केवल औपचारिकताओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमें इस मुद्दे को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
नस्लवाद की चुनौतियों को लेकर होल्डिंग ने कहा कि लोग यह नहीं समझते कि अपनी पूरी जिंदगी में इस तरह के दबाव में जीना कैसा होता है। कुछ लोग बातें करते हैं और यह भी नहीं जानते कि वे क्या कह रहे हैं या उसका अश्वेत लोगों पर क्या असर पड़ सकता है। यह कुछ ऐसा है जिसे वे कहने के आदी हो जाते हैं।