माइकल वॉन ने एशेज सीरीज पर की भविष्यवाणी, कहा - यह टीम 5-0 से हारेगी

Rahul
England v South Africa - 1st Investec Test: Day Four
England v South Africa - 1st Investec Test: Day Four

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस साल के अंतिम महीने में होने वाले एशेज टेस्ट सीरीज के लिए भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक मौजूदा इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ 5-0 से एशेज टेस्ट सीरीज हारकर आएगी। उनका यह प्रेडिक्शन काफी चौंकाने वाला है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एशेज टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी।

ABC स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए माइकल वॉन ने एशेज में इंग्लैंड टीम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, 'इंग्लैंड यह सीरीज 5-0 से हार सकती है। आपको सच्चाई से परिचित होना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार दौरों में इंग्लैंड को दो बार 5-0 और एक बार 4-1 से हार मिली है। जाहिर है, उन्होंने 2010-11 में 3-1 से सीरीज जीती थी। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की यह टेस्ट टीम, अगर अच्छा प्रदर्शन करने पर आती हैं और वे अच्छा खेलती रहती हैं, तो उनके लिए ठीक रहेगा। लेकिन अगर वे खराब शुरुआत करते हैं, तो यह उनके लिए एक लंबा दौरा होगा।

उन्होंने होने वाली एशेज सीरीज पर भविष्यवाणी करने पर कहा कि, 'इंग्लैंड के लिए भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है, क्योंकि आप टीम को लेकर निश्चित नहीं हैं। वे श्रीलंका में एक श्रृंखला जीत कर फिर भारत गए, वहां उन्होंने पहला टेस्ट जीता, क्योंकि जो रूट ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर रखा, और फिर वे श्रृंखला को बुरी तरह से हार गए। उनके पास अच्छी टीमों को हराने का दम है, लेकिन उनमें किसी के खिलाफ हारने की क्षमता भी है।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच दिसंबर माह में होगी एशेज टेस्ट सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एशेज टेस्ट सीरीज की तारीखों का पहले ही ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 एशेज टेस्ट मैच खेले जायेंगे, जिसमें एक डे-नाईट टेस्ट होगा। यह सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 14-18 जनवरी को खेला जायेगा। इसके अलावा महिला एशेज सीरीज भी इस दौरान खेली जाएगी। जिसमें एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैच होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul