माइकल वॉन ने वानखेड़े स्टेडियम में वसीम जाफर की औसत को लेकर उड़ाया मजाक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने जवाब से की बोलती बंद 

Photo Courtesy: माइकल वॉन और वसीम जाफर (PC: Twitter)
Photo Courtesy: माइकल वॉन और वसीम जाफर (PC: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। ज्यादातर मौकों पर जाफर इंग्लिश क्रिकेटर को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक वाकया फिर से सामने आया है, जिसमें जाफर ने वॉन को उनके सवाल का जवाब देते हुए ट्रोल कर दिया।

बता दें कि वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 33वां मैच गुरुवार (2 नवंबर) को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 302 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। वॉन बतौर इंग्लिश कमेंटेटर इस मुकाबले का हिस्सा बने थे। वानखेड़े की पिच पर हमेशा ही हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं, यही वजह है कि यह मैदान खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी रास आता है।

हालाँकि, अंतरराष्ट्रीय करियर में जाफर का इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। पूर्व बल्लेबाज वॉन ने इसी चीज को लेकर भारतीय बल्लेबाज का मजाक उड़ाया और ट्विटर पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,

कल वानखेड़े में आकर बहुत अच्छा लगा। भारत में बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ पिच। एक लोकल बॉय के तौर पर वसीम जाफर ने ऐसी प्रतिष्ठित क्रिकेट पिच पर टेस्ट क्रिकेट में आश्चर्यजनक 7.75 की औसत से रन बनाए।

जाफर ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और लिखा,

हां, माइकल वानखेड़े वाकई बल्लेबाजी के लिहाज से स्वर्ग है। यह बहुत बुरा है कि मैंने वहां जो कुछ टेस्ट खेले उनमें चूक गया। ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि मुझे चुनौतियां स्‍वीकार करना पसंद था। जैसे घर और घर के बाहर टेस्ट में 200 रन या फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 200 और 300 रन बनाने की चुनौती, लेकिन आप इनमें से किसी भी भावना को नहीं जानते होंगे इसलिए कोई बात नहीं।

फैंस को वसीम जाफर का जवाब काफी पसंद आया और वो एक बार फिर इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान पर भारी पड़े।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications