"जो रूट तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड", इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान को भरोसा

जो रूट ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया
जो रूट ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान जो रूट (Joe Root) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट की दूसरी पारी में मैच विजयी शतक लगाया और अपनी पारी के दौरान 10,000 टेस्‍ट रन का आंकड़ा भी पार किया। रूट 10,000 टेस्‍ट रन का आंकड़ा पार करने वाले एलिस्‍टर कुक (Alastair Cook) के साथ संयुक्‍त रूप से सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। रूट टेस्‍ट में 10,000 रन पूरे करने वाले एलिस्‍टर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने। वह दुनिया के 14वें क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने कहा कि जो रूट के पास सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वॉन ने कहा कि रूट के पास मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।

माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'जो रूट इंग्‍लैंड के सर्वकालिक सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक हैं। अब सचिन तेंदुलकर को ध्‍यान देने की जरूरत है। मेरे लिए जो रूट इंग्‍लैंड के महानतम बल्‍लेबाजों में ग्राहम गूच के साथ खड़े हैं और जिस तरह वो खेल रहे हैं, वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।'

वॉन ने आगे कहा, 'वो सचिन तेंदुलकर के कुल रनों से अभी 6,000 रन पीछे हैं, लेकिन वो केवल 31 साल के हैं। अगर जेम्‍स एंडरसन 40 की उम्र तक खेल सकते हैं तो मुझे लगता है कि जो रूट भी इस उम्र तक खेल सकेंगे। रूट को बल्‍लेबाजी करना बेहद पसंद है। यह आपके अंदर होता है कि रोज सुबह उठें और बल्‍लेबाजी के बारे में सोचें।'

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज मार्क टेलर ने कहा था कि अगर रूट ने यही लय बरकरार रखी तो वो बिना ज्‍यादा पसीना बहाए 15,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

टेलर ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, 'रूट के पास कम से कम 5 साल हैं। तो मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को हासिल किया जा सकता है। रूट को पिछले दो साल से बल्‍लेबाजी करते देख रहा हूं, वो शानदार कर रहे हैं। वो अपने करियर के चरम पर हैं। तो अगर वो स्‍वस्‍थ रहे तो टेस्‍ट में 15,000 से ज्‍यादा रन बनाएंगे।'

रूट ऐसे पहले बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने डेब्‍यू के अगले 10 साल में 10,000 टेस्‍ट रन का आंकड़ा पार किया।

Quick Links