पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के नवनियुक्त क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा कि पाकिस्तान में विश्व कप जीतने की क्षमता है और आगामी सालों में सभी प्रारूपों में शीर्ष पर पहुंच सकती है। आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ एक साल का करार किया, जहां वो रणनीति बनाने में मदद करेंगे और इसके साथ अपने काउंटी क्लब डर्बीशायर (Derbyshire) में भी काम करना जारी रखेंगे।
मिकी आर्थर ने 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के हेड कोच के रूप में काम किया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के आर्थर दोबारा इस भूमिका में लौट नहीं सके। पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने आर्थर को बोर्ड में पाकर खुश हैं जबकि पूर्व कोच स्पष्ट कर चुके हैं कि वो टीम के साथ सभी सीरीज में यात्रा नहीं करेंगे।
मिकी आर्थर इस साल भारत में होने वाले विश्व कप तक पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ के सदस्य बने रहेंगे। इसके अलावा वो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे और एशिया कप में टीम के साथ रहेंगे। आर्थर 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे जब टीम ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। पाकिस्तान की टीम तब टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी।
आर्थर ने कहा, 'पिछले पांच सालों में मैंने पाकिस्तान का प्रत्येक मैच टीवी पर देखा। मैं खिलाड़ियों को पहले से जानता हूं। मुझे पता है कि वो तकनीकी रूप से क्या सोच रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'वो लोग कहते हैं कि पाकिस्तान आपके खून में है। निश्चित ही यह आपके खून में है। मुझे हमेशा से पता था कि एक समय आएगा जब मैं बहुत भावनात्मक रूप से इस टीम से जुड़ जाऊंगा। देश से भावुक रूप से जुड़ जाऊंगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। यहां आकर देश को वर्ल्ड कप खिताब दिलाने की उम्मीद है। हम सभी प्रारूपों में नंबर-1 बने क्योंकि हमारे पास प्रतिभा है।'
आर्थर के लिए यह आश्चर्य की बात नहीं बाबर आजम आगे चलकर सभी प्रारूपों में महानतम बल्लेबाजों में से एक बनेंगे। पूर्व हेड कोच ने खुलासा किया कि बाबर आजम ने नेट्स पर उन्हें अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था।
बाबर आजम ने 2016 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था जब मिकी आर्थर टीम के हेड कोच थे। आर्थर ने कहा, 'मुझे पता था कि बाबर आजम टीम के अहम सदस्य बनने वाले हैं। मेरा मानना है कि वो इस समय नंबर-1 बल्लेबाज हैं। शानदार प्रतिभा हैं। मेरा अब भी मानना है कि उनमें सुधार की जरुरत है। मैं लगातार उन्हें चुनौती देता हूं। वो खेल के लीजेंड बनने वाले हैं।'