पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मिकी आर्थर ने आमिर की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर अभी भी एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और वो काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं।
दरअसल जब मिकी आर्थर पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे तब उन्होंने मोहम्मद आमिर पर काफी भरोसा जताया था। उन्होंने लगातार आमिर को मौका दिया था और आमिर ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल जिताने में मोहम्मद आमिर का काफी बड़ा योगदान रहा था। हालांकि अब काफी समय से मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं।
मोहम्मद आमिर भी भी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं - मिकी आर्थर
मिकी आर्थर काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर टीम के हेड कोच हैं और इस टीम ने 2024 सीजन के शुरूआती फेज के लिए आमिर को ओवरसीज प्लेयर के तौर पर साइन किया है। इस दौरान मिकी आर्थर ने मोहम्मद आमिर की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
मोहम्मद आमिर को साइन करने का कारण बड़ा सीधा सा है। वो अभी भी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से स्विंग कराते हैं और एक मैच विनर प्लेयर हैं। हमें आमिर जैसे तेज गेंदबाज की जरूरत थी और वो हमारी टीम के लिए काफी अहम हैं।
आपको बता दें कि जिस तरह से मोहम्मद आमिर को मिकी आर्थर सपोर्ट करते हैं, उससे फैंस के मन में ये भी सवाल उठ रहा होगा कि क्या आमिर की दोबारा पाकिस्तान टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसे देखकर नहीं लगता है कि वर्ल्ड कप तक मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हो पाएगी। आमिर इस वक्त दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं।