पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 20 जनवरी को अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी के बाद की तस्वीरें साझा करके फैंस के साथ यह जानकारी साझा की। इस खबर के सामने आने के बाद दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज मलिक लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
बता दें कि शोएब मलिक ने 2010 में अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह किया था और शादी के 14 सालों के बाद दोनों के रिश्ते में अनबन शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अलग रहने का फैसला किया था। वहीं, सानिया के पिता ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि शोएब और सानिया का अलगाव 'खुला' प्रक्रिया के जरिए हुआ। इसके बाद ही शोएब ने तीसरे शादी रचाई है।
जैसे ही शोएब-सना की शादी की तस्वीरें वायरल हुईं। उसी दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज का एक पुराना वीडियो भी सामने आया, जिसमें मिस्बाह उल हक अपने पूर्व साथी खिलाड़ी के उनके पत्नी के साथ चल रही अनबन को लेकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
यह वायरल वीडियो ए स्पोर्ट्स के शो 'द पवेलियन' के सेट के दौरान का है। इसमें शो के एंकर पूछते हैं कि मिस्बाह सेट पर इतने खुश क्यों हैं। इसके बाद एंकर को जवाब देते हुए शोएब कहते हैं, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने परिवार से दूर हैं।' शोएब का जवाब सुनकर मिस्बाह तुरंत चुटकी लेते हैं, 'लोग सोचते हैं कि हर किसी के जीवन में एक जैसी समस्याएं होती हैं।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि शोएब-सानिया का एक पांच साल का बेटा भी है, जो वर्तमान समय में अपनी माँ के साथ रहता है।
क्रिकेट की बात करें, तो शोएब मलिक वर्तमान समय में राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के तीसरी मुकाबले दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 फॉर्मेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने।