दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच होने वाली 7 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज से हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बाहर हो गए थे। कमिंस के बाहर होने की मुख्य वजह उनकी कलाई में लगी चोट बताई जा रही थी। लेकिन अब उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का चुनाव किया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कप्तान चुना गया था, तो अब वह वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे।
मिचेल मार्श के अलावा वनडे टीम में और भी कई अहम बदलाव हुए हैं। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूरे दक्षिण अफ़्रीकी दौरे से बाहर हो गए हैं, तो मिचेल स्टार्क भी चोट के चले वनडे सीरीज में खेलते नजर नहीं आयेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 और वनडे टीम के ऐलान किया था, साथ ही स्टीव स्मिथ को टी20 फॉर्मेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में औपचारिक तौर पर नियुक्त किया था। लेकिन कलाई की चोट के चलते वह टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। टी20 सीरीज में स्टीव स्मिथ के स्थान पर एश्टन टर्नर का चुनाव हुआ है, तो वनडे में मार्नस लैबुशेन को चुना गया है।
एशेज सीरीज के दौरान माशपेशियों के खिंचाव के चलते स्टार्क वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हो पायेंगे। इसलिए उनके स्थान पर युवा गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को को जगह मिली है। जॉनसन को केवल टी20 टीम में चुना गया लेकिन अब वह वनडे टीम के साथ स्टार्क के स्थान पर बने रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, स्पेंसर जॉनसन, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा।