'मैं IPL से बचना चाहता हूं, ताकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं': मिचेल स्टार्क

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का कहना है कि, वह प्रस्ताव पर आकर्षक वेतन पैकेज होने के बावजूद भी आईपीएल (IPL) समेत तमाम फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बचना पसंद करते हैं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपने 'सर्वश्रेष्ठ' होना चाहते हैं। लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद मिचेल स्टार्क ने द गार्जियन से बातचीत करते हुए बताया कि,

"मैंने इसका (आईपीएल) का खूब आनंद लिया। इसी तरह से मैंने 10 साल पहले यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए भी काफी आनंद लिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया हमेशा टॉप पर रहेगा। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, पैसा आएगा और जाएगा, लेकिन मुझे जो मौके (फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट) मिले, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।"

फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर मिचेल स्टार्क ने रखी अपनी राय

स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक होने पर गर्व है, जिन्होंने सालों से कई पुरस्कार जीते हैं, और उन्हें बैगी ग्रीन का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया है। ब्रिटिश आउटलेट के साथ बातचीत में, स्टार्क ने कहा,

"सौ साल से ज्यादा के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 500 से भी कम पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है। ऐसे में अपने आप को इसका हिस्सा बनना बहुत खास बनाता है।"

स्टार्क ने आगे कहा कि,

"फ्रेंचाइजी क्रिकेट काफी अच्छा है, लेकिन आपको 12 महीनों में खरीदा या बेचा या व्यापार किया जा सकता है, जबकि यह (टेस्ट खेलना) एक ऐसा अवसर है, जो मैं पिछले 10 साल से खेल रहा हूं और मैं इसके लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।"

ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि आईपीएल सहित कई फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 लीगों में मिलने वाले पैसों के बावजूद भी युवा पीढ़ी के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि,

"मेरे अंदर का परंपरावादी, अब भी उम्मीद करता है कि ऐसे लड़कों और लड़कियों की एक पीढ़ी है जो टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आसान पैसा है, यह बदनामी का फास्ट ट्रैक है।"

आईपीएल खेलने या ना खेलने के बारे में मिचेल स्टार्क ने कहा कि,

"मैं निश्चित रूप से दोबारा आईपीएल में खेलना पसंद करूंगा, लेकिन लंबे समय से मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहा है, चाहे कोई भी प्रारूप हो।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications