पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में बसने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद दागी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उन पर निशाना साधा था। दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने के फैसले पर भड़ास निकाली और साथ ही पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने तेज गेंदबाज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 'ब्लैकमेल' करने का आरोप लगाया था। मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में बसने की इच्छा व्यक्त की और भविष्य में ब्रिटीश नागरिकता के लिए आवेदन करने के बारे में बात की थी।
पाकिस्तान क्रिकेट के आलोचक रहे कनेरिया का विचार है कि आमिर ने अपने बयान से अन्य लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश की ताकि पाकिस्तान टीम में वापसी कर सकें। कनेरिया के बयान पर अब मोहम्मद आमिर ने जोरदार पलटवार किया है। आमिर ने पूर्व स्पिनर के खिलाफ अप्रिय टिप्पणी की है।
मोहम्मद आमिर ने सोमवार को ट्वीट करके दानिश कनेरिया पर भड़ास निकाली और पूर्व स्पिनर पर चुटकी लेते हुए उनके बयान पर सवाल खड़े किए। आमिर ने सोमवार को ट्वीट किया, 'ओह! वो भी अब भी पाकिस्तान में है। मुझे तो लगा कि... समझ तो गए होंगे सारे क्योंकि हम पाकिस्तानी इनके साथ अच्छा नहीं कर रहे थे। ये हजरात कुछ महीने पहले यही बयान दे रहे थे। मेरे ख्याल से कौन ब्लैकमेल कर रहा है।'
आमिर का यह जवाब तब आया जब दानिश कनेरिया ने तेज गेंदबाज के इंग्लैंड में बसने और वहां की नागरिकता लेने पर सवाल किया था कि आगे चलकर आमिर के लिए आईपीएल के दरवाजें भी खुल सकें। कनेरिया ने कहा था, 'मैं मोहम्मद आमिर से कुछ दूर नहीं ले जा रहा हूं। हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है। मेरा मानना है कि वह अपने बयान से अन्य लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं ताकि राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकें। उनके इंग्लैंड में बसने और ब्रिटीश नागरिकता व आईपीएल में खेलने वाले बयान से आप समझ सकते हैं कि उनके दिमाग में क्या है।'
आमिर ने पिछले साल लिया संन्यास
बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को आश्चर्यचकित कर दिया था। मोहम्मद आमिर का पाकिस्तान प्रबंधन के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने आखिरी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
दानिश कनेरिया ने कहा था, 'मोहम्मद आमिर को एहसास होना चाहिए कि पाकिस्तान ने स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद उनको दोबारा मौका दिया। मगर पिछले डेढ़ साल से उनका प्रदर्शन एकदम खराब है। यह मानता हूं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट आती गई।'