'विराट कोहली वापसी नहीं कर पायेंगे' के बयान से पलटा पाकिस्तानी गेंदबाज, चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी

Rahul
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
एशिया कप 2022 से विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को वापस पाया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछले कुछ साल एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छे नहीं गए थे और अंत में उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया गया, जिसकी वजह से उनकी बल्लेबाजी में भी गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में विश्व क्रिकेट से कई खिलाड़ियों ने उन्हें आराम करने के सलाह दी, तो कई लोगों ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर बैठने के लिए भी कहा गया। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने अपने एक बयान में कहा था कि मुझे नहीं लगता विराट कोहली कभी वापसी कर सकेंगे लेकिन अब आसिफ अपने इस बयान से पलट गए है।

पिछले साल हुए एशिया कप से ही विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को वापस पाया है। उन्होंने टी20 और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में वह अभी भी जूझते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी को उनका पुराना बयान याद दिलाया गया, जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए अपने बयान से पलटी मार ली है।

मोहम्मद आसिफ ने सलमान बट के यूट्यूब चैनल पर इस बयान पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि, 'मैंने कहा था कि उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो सकती है लेकिन नामुमकिन नहीं। क्योंकि एक बॉटम-हैंड प्लेयर के लिए 31-32 साल की उम्र में वापसी करना मुश्किल होता है। अपर-हैंड खिलाड़ी थोड़े फ्ल्युन्ट होते है। भले ही उनका बुरा दौर क्यों न चल रहा हो और वापसी कर लेते हैं और इसी कारण सचिन तेंदुलकर और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज वापसी कर सकते है। विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी है और मैं उनकी बल्लेबाजी को भी काफी पसंद करता हूँ।'

आपको बता दें कि विराट कोहली फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे है जहाँ उन्हें अपनी बल्लेबाजी में शुरुआत तो अच्छी मिली है। लेकिन वह अपने स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul