मोहम्‍मद शमी कभी-कभी विराट कोहली से ऐसा क्‍यों पूछते हैं- 'ये मेरा विकेट है या आपका?'

विराट कोहली और मोहम्‍मद शमी
विराट कोहली और मोहम्‍मद शमी

तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्‍न मनाने के लिए जाने जाते हैं और मोहम्‍मद शमी भी इस मामले में अलग नहीं हैं। मगर भारतीय तेज गेंदबाज ने स्‍वीकार किया कि विराट कोहली के जोशीले जश्‍न मनाने का तरीका किसी तेज गेंदबाज की भावनाओं के एकदम बराबर लगता है। विराट कोहली और मोहम्‍मद शमी लंबे समय से एकसाथ खेलते हुए आ रहे हैं। कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मोहम्‍मद शमी पर भरोसा जताया है।

इंडिया टीवी को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में मोहम्‍मद शमी ने भारतीय कप्‍तान के साथ मजाकिया लड़ाई का खुलासा किया। शमी ने कहा, 'तेज गेंदबाज बहुत आक्रामक होते हैं- युवा और उम्रदराज दोनों। मगर एक खिलाड़ी जो उनकी भावनाओं को व्‍यक्‍त करता है, वो हैं हमारे अपने कप्‍तान। कभी-कभी जब विराट कोहली के विकेट का जश्‍न मनाने वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो मजाक में मैं उनसे पूछ लेता हूं 'वो मेरा विकेट है या आपका?' वह गेंदबाज से भी ज्‍यादा जोशीला जश्‍न मनाते हैं। कभी वो ऐसा भी बालते हैं कि आप विकेट लेने के बावजूद खुश नजर नहीं आ रहे हैं। तो मैं उन्‍हें बोलता हूं- आप मेरे लिए सभी तरह के जश्‍न मना रहे हैं।'

तेज गेंदबाजों के कप्‍तान के रूप में पहचाने जाने वाले विराट कोहली कभी मैदान में अपनी भावनाएं जाहिर करने में पीछे नहीं रहते हैं। भारतीय कप्‍तान हमेशा फील्‍ड पर पूरे जोश के साथ मौजूद रहते हैं और अपने गेंदबाजों के साथ पूरे जोश में विकेट का जश्‍न मनाते हुए नजर आते हैं।

भले ही मोहम्‍मद शमी ने मजाक में स्‍वीकार किया हो कि विराट कोहली कभी उनका हिस्‍से का भी जोश दिखा लेते हैं, लेकिन तेज गेंदबाज ने भारतीय कप्‍तान के गुस्‍से में कमी करने की तारीफ भी की। शमी ने कहा, 'मगर मैदान पर मजाक होना जरूरी है। विराट कोहली आक्रमकता जरूर दिखाता है, लेकिन उन्‍होंने अब तक टीम का बेहतरीन नेतृत्‍व किया है। इसके साथ वह आक्रामक बल्‍लेबाज हैं।'

विराट कोहली से बहुत अलग हैं रोहित शर्मा: मोहम्‍मद शमी

मोहम्‍मद शमी और रोहित शर्मा
मोहम्‍मद शमी और रोहित शर्मा

तेज गेंदबाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्‍तानी की तुलना पर भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। भारत के दो शीर्ष बल्‍लेबाजों के बीच कप्‍तानी को लेकर काफी तुलना होती है और वो भी इसलिए क्‍योंकि दोनों के नेतृत्‍व का तरीका एकदम जुदा है। शमी ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कैसे एक-दूसरे से अलग हैं।

शमी ने कहा, 'रोहित शर्मा अलग किरदार हैं। वह शांत व्‍यक्ति हैं, तब नहीं जब बल्‍लेबाजी करने उतरते हैं। मगर वो बहुत सकारात्‍मक व्‍यक्ति हैं। जब गेंदबाज के रूप में मैं उनके पास सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा सकारात्‍मक जवाब देते हैं। रोहित हमेशा गेंदबाजों को आगे बढ़ाते हैं कि जो आपके दिमाग में चल रहा है, वो कहो, न कि ये देखते हैं कि कैसे बल्‍लेबाज खेल रहा है या उसके मजबूत पक्ष क्‍या हैं। मेरे ख्‍याल से यह तेज गेंदबाज के विश्‍वास के लिए बहुत जरूरी है।'

मोहम्‍मद शमी जल्‍द ही भारतीय टेस्‍ट टीम के साथ यूके जाएंगे। तेज गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया में चोटिल होने के बाद से कोई टेस्‍ट नहीं खेला है, लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में उनके प्‍लेइंग XI में खेलने की पूरी उम्‍मीद है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel