'युवा गेंदबाज को मिला विराट कोहली का जबरदस्त सपोर्ट', दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One
मोहम्मद सिराज भी विराट कोहली का बहुत सम्मान करते है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों का सहयोग किया है, लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रति उनका प्रेम बहुत ज्यादा दिखा और जिसका नतीजतन यह रहा है कि सिराज अब भारत के नंबर एक गेंदबाज है। मोहम्मद सिराज को लेकर हाल फ़िलहाल में भारत अरुण ने कई किस्से शेयर किये और अब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बताया है कि कैसे इस युवा तेज गेंदबाज को विराट कोहली का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। क्रिकबज के स्पेशल शो राइज ऑफ़ न्यू इंडिया में कार्तिक ने खुलासा किया कि कोहली सिराज को हर हाल में अपनी टीम में चाहते थे।

मौजूदा कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने इस किस्से के लेकर बताया कि, 'मोहम्मद सिराज को चयनकर्ता ड्रॉप करने वाले थे लेकिन विराट कोहली ने उन्हें बैक किया और उस दौरान कहा था कि मुझे यह गेंदबाज मेरी प्लेइंग XI में चाहिए।' इसके अलावा सिराज ने हमारी टीम केकेआर के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 3 विकेट चटकाए और केकेआर को 100 रनों के अन्दर ऑल आउट करने में योगदान दिया और वहीँ से उनका टी20 करियर का ग्राफ ऊपर की तरफ आया। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है और वह एक ऐसे खिलाड़ी है जोकि छोटे शहर से आते हैं लेकिन उनमें भरपूर आत्मविश्वास है। उनकी कहानी शानदार है और सभी को उनकी कहानी से प्रेरणा लेनी चाहिए।'

मोहम्मद सिराज भी विराट कोहली का बहुत सम्मान करते है। इस सन्दर्भ में कार्तिक ने आगे कहा कि, 'सिराज कोहली को बड़ा भाई मानता है और उनको राह दिखाने वाला भी। उनके बुरे दौर में कोहली ने उनका सहयोग किया, जिसकी तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज केवल दो ही व्यक्तियों का सम्मान ज्यादा करते हैं, जिसमें विराट कोहली और भारत अरुण का नाम शामिल है। क्योंकि उनके शुरुआत करियर में भारत अरुण का योगदान अहम रहा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now