भारत और श्रीलंका (IND v SL) के बीच हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला। सीरीज के तीन मैचों में विराट कोहली ने दो में शानदार शतक लगाये और इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का अवार्ड भी मिला है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को विराट कोहली के साथ 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का अवॉर्ड मिलना चाहिए था। इस वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 9 विकेट अपने नाम किये जबकि विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन रहे।
स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, 'विराट कोहली के द्वारा किये गए प्रदर्शन के बराबर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन था। एक संयुक्त मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए। वह असाधारण थे और उनको सफलता बेहतरीन बल्लेबाजी विकेटों पर मिली है। मैं जानता हूं कि आप हमेशा बल्लेबाजों को प्लेयर ऑफ सीरीज पुरस्कार देने के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन सिराज की गेंदबाजी शानदार रही थी। वह हर मैच में शानदार शुरुआत करने में सक्षम रहे। वह भविष्य के बेहतरीन खिलाड़ी है और हर सीरीज के बाद बेहतर होते जा रहे हैं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज की कमान सँभालने वाले मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ हुए तीनों वनडे मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने गुवाहटी में 2, कोलकाता में 3, त्रिवेन्द्रम में 4 और कुल मिलाकर 9 विकेट अपने नाम किये। मोहम्मद सिराज के बेहतरीन स्पेल के चलते श्रीलंकाई टीम केवलमात्र 73 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 317 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत हासिल की। दूसरी ओर, विराट कोहली ने शीर्ष रन बनाने वाले के रूप में श्रृंखला समाप्त की। तीन मैचों में, कोहली ने 141.50 के औसत और 137.37 के स्ट्राइक रेट से दो शतकों के साथ 283 रन बनाए।