भारतीय टीम (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। खेल के प्रति उनका जुनून, समर्पण, फिटनेस, रन बनाने की भूख और आक्रमकता के मिश्रण ने उन्हें सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल कराया है।
विराट कोहली को भारी संख्या में युवा अपना आदर्श मानते हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और इनमें से एक हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने खुलासा किया कि, 'मोहम्मद सिराज एकदम विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं क्योंकि स्टार बल्लेबाज का उन पर गहरा प्रभाव है।' सिराज ने आरसीबी में विराट कोहली की कप्तानी में सीजन खेला और इस दौरान उनका प्रभाव तेज गेंदबाज पर पड़ा। कोहली के वर्क एथिक्स और खेल के प्रति भूख को देखकर सिराज चौंक गए थे।
भरत अरुण ने क्रिकबज के स्पेशल शो 'द राइज ऑफ न्यू इंडिया' में बातचीत करते हुए याद किया, 'मोहम्मद सिराज तो विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है। आरसीबी के साथ पहले सीजन के बाद सिराज मेरे पास आया और कहा कि सर मुझे विराट की तरह बनना है।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से उसमें भूख थी जो उसने देखी कि विराट ने क्या हासिल किया। तो मैंने उन्हें कहा, 'अगर विराट की तरह बनना है तो फिर उसकी तरह बहुत कुछ समझौता करना पड़ेगा'।'
भरत अरुण के मुताबिक, 'गेंदबाजी में आप ऐसे बन सकते हैं, जिसे याद रखा जा सके।' सिराज ने कहा, 'नहीं सर, मैं कुछ भी करने को तैयार हूं क्योंकि मैं उनके जैसे बनना चाहता हूं। तो सच्चाई यह है कि सिराज विराट का फैन है। कोहली की कप्तानी में खेलने सिराज पर गहरा प्रभाव पड़ा। सिराज ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू कोहली की कप्तानी में किया था। तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।