'तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हुई पिच तो WTC Final में टीम इंडिया की बढ़ेंगी मुश्‍किलें'

भारतीय टीम
भारतीय टीम

इंग्‍लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर साउथैम्‍प्‍टन में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो न्‍यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर हावी रह सकता है। पनेसर का मानना है कि यूके में इस समय बारिश और ठंड है और 18 जून को इसी तरह का मौसम बना रहा तो न्‍यूजीलैंड को फायदा मिलेगा।

पनेसर ने यूके में फोन पर पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'इस समय यहां काफी बारिश हो रही है। अगर इसी तरह मौसम बना रहा तो भारत और न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज भारतीय बल्‍लेबाजों से बेहतर स्विंग गेंद खेलते हैं। इसलिए यह देखना रोचक होगा कि अगर गेंद किसी समय स्विंग हुई तो न्‍यूजीलैंड की तुलना में भारतीय बल्‍लेबाज कैसे इसका सामना करेंगे।'

मोंटी पनेसर ने आगे कहा, 'हालांकि, अगर धूप हुई तो फिर साउथैम्‍प्‍टन की स्थिति भारत को ज्‍यादा फायदा पहुंचाएगी।' पनेसर को उम्‍मीद है कि आईसीसी तटस्‍थ विकेट तैयार करेगा ताकि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल रोमांच से भरा रहे। उन्‍होंने कहा, 'साउथैम्‍प्‍टन में ड्रेनिंग सिस्‍टम बहुत अच्‍छा है। आमतौर पर आपको अच्‍छा गर्म मौसम मिलता है। उम्‍मीद है कि मुकाबला चार से पांच दिन तक चले। इस आधार पर आप दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना चाहेंगे। अगर मौसम साफ हुआ तो भारत जीतने का प्रबल दावेदार है। इसलिए काफी चीजें स्थितियों पर निर्भर करेगी।'

भारतीय टीम 2 जून को यूके पहुंचेगी और उसे ट्रेनिंग के लिए करीब 10 दिन का समय मिलेगा। वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट खेलेगी और कई लोग इसे कीवी टीम का फायदा मान रहे हैं। मगर पनेसर का मानना है कि यह दोहरी तलवार भी साबित हो सकता है।

पनेसर ने कहा, 'अगर न्‍यूजीलैंड की टीम अगले दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन करती है तो भारत के खिलाफ उसे लय का फायदा मिलेगा। मगर इंग्‍लैंड ने अगर उसे मात दी तो उसका विश्‍वास कमजोर पड़ेगा और ऐसे में भारतीय टीम के पास हावी होने का पूरा मौका होगा। जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड साल में इस समय काफी प्रभावी होते हैं, लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी बी टीम चुनी है।'

किसी भी स्थिति में जीत सकती है टीम इंडिया: पनेसर

मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत को भले ही तैयारी का ज्‍यादा समय नहीं भी मिले, लेकिन उसमें विश्‍वास है कि वह किसी भी स्थिति में जीत दर्ज कर सकती है। यह विश्‍वास ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद आया।

पनेसर ने कहा, 'अगर आप कहे कि डब्‍ल्‍यूटीसी एक सप्‍ताह के अंदर होना है तो मैं भारत का समर्थन करूंगा क्‍योंकि उसने बहुत कठिन क्रिकेट खेली है। टीम में विश्‍वास है कि वो किसी भी स्थिति में जीत दर्ज कर सकती है। न्‍यूजीलैंड ने बहुत अच्‍छी क्रिकेट खेली, लेकिन उसने भारत जैसी मुश्किल जीत हासिल नहीं की। आपको शीर्ष टीम कौन बनाता है जब आप मुश्किल परिस्थिति में जीत दर्ज करें।'

Quick Links