आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर क्रिकेट जगत की निगाहें लगी हुई हैं। लोगों में जानने की उत्सुकता है कि उद्घाटन डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और न्यूजीलैंड में से कौन जीतेगा? साउथैम्प्टन में 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी जंग शुरू होगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत झोंककर ट्रॉफी हासिल करना चाहेगी।
भारतीय टीम जहां बिना अभ्यास मैच के डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने के बाद फाइनल खेलने आएगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने दोनों टीमों के अवसर के बारे में बातचीत की। पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर को न्यूजीलैंड की टीम ने अपने खेल से प्रभावित किया और उम्मीद जताई कि वह विराट कोहली की टीम को कड़ी टक्कर देगी।
मोंटी पनेसर ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से न्यूजीलैंड दमदार टीम है और कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। टीम में कुछ अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से स्पिनर की पहली पसंद रहेंगे।'
पनेसर ने आगे कहा, 'मैंने और इंग्लैंड में कई लोगों ने जो सोचा था, उससे न्यूजीलैंड की टीम कई बेहतर नजर आ रही है। वह दुनिया की नंबर-1 टीम के जैसे खेल रही है। मेरे ख्याल से डब्ल्यूटीसी फाइनल बहुत रोमांचक मुकाबला होने वाला है और भारत के लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं होगा।'
ये दो खिलाड़ी होंगे अपनी-अपनी टीम के मैच विनर: पनेसर
दोनों टीमें बराबरी की लग रही हैं तो मोंटी पनेसर ने बताया कि वो दो कौन से खिलाड़ी हैं, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पनेसर का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज टिम साउदी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
वहीं पनेसर ने दूसरे प्रमुख खिलाड़ी के रूप में रविचंद्रन अश्विन को चुना। पनेसर का मानना है कि अगर अश्विन ने भारत जैसे अपने प्रदर्शन को दोहराया तो टीम इंडिया बड़े फायदे में रहेगी।
पूर्व स्पिनर ने कहा, 'जिस तरह का मौसम है और न्यूजीलैंड में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो अश्विन इस फाइनल के मैच विनर बन सकते हैं। दोनों टीमों के बीच का फर्क तो अश्विन ही बन सकते हैं। मेरे ख्याल से टिम साउदी भी अच्छी लय में हैं और वह न्यूजीलैंड के लिए मैच विनर बन सकते हैं।'
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा, 'अगर अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट किया तो न्यूजीलैंड मुश्किल में रहेगी। अगर अश्विन ऐसा नहीं कर सके तो तेज गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव बन जाएगा। अगर उन्होंने अपने देश के समान यहां प्रदर्शन किया तो भारत मजबूत स्थिति में होगा। यहां का मौसम शानदार है और मेरे ख्याल से विकेट से टर्न मिलने की उम्मीद है। भारत को ऐसे में दो स्पिनर्स के साथ खेलना चाहिए। विराट कोहली भी रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करना चाहेंगे।'