वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी ने 250 टी20 मुकाबले पूरे कर लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में एक टीम के लिए 250 या उससे अधिक मुकाबले खेलने वाले एमएस धोनी दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे ऊपर कायम है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 258 टी20 मुकाबले खेले हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साल 2008 में शुरू हुए इस सफर में एमएस धोनी ने कई बड़े कारनामे किये हैं। उनकी कप्तानी में सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी और 2 बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी को अपने नाम किया है। आईपीएल करियर में एमएस धोनी अपना 226वां मुकाबला खेल रहे हैं जबकि चैंपियंस लीग में उन्होंने 24 मुकाबले सीएसके के लिए खेले हैं। एमएस धोनी ने चेन्नई के लिए अभी तक 4996 रन बना लिए हैं। उन्होंने 4547 रन आईपीएल में और 449 रन चैंपियंस लीग में बनाये हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल के 14 सीजन में एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है, जिसमें 5 बार उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीती है। आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने कप्तानी का भार युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के कन्धों पर सौंप दिया। आईपीएल 2024 में वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। इस सीजन धोनी ने अभी तक 3 मैचों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 37, 1 और 1 का नाबाद स्कोर बनाये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली थी।