अफगानिस्‍तानी बल्लेबाज ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की जमकर की कुटाई

Afghanistan Pakistan Cricket
रहमान ने केवल 26 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक पूरा किया

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) के स्‍टार ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने शनिवार को पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने बल्‍ले से जलवा बिखेरा। मुजीब उर रहमान ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाईं और अफगानिस्‍तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया।

मुजीब उर रहमान ने पाकिस्‍तान के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 26 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उल्‍लेखनीय है कि यह मुजीब उर रहमान के वनडे करियर का पहला अर्धशतक रहा, जो देश के लिए रिकॉर्ड बना।

बता दें कि मुजीब उर रहमान से पहले अफगानिस्‍तान के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम दर्ज था। राशिद खान ने 27 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी काबिज हैं, जिन्‍होंने 28 गेंदों में पचासा जमाया। शफीकउल्‍लाह शिनवारी (29) और नजीबुल्‍लाह जदरान (29) भी ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने 30 से कम गेंदों में अर्धशतक जमाया है।

मुजीब उर रहमान जब क्रीज पर आए, तब अफगानिस्‍तान की टीम 97/7 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी। यहां से रहमान ने मैच को पाकिस्‍तान के पक्ष में एकतरफा होने से बचाया और धुआंधारी पारी खेली।

मुजीब उर रहमान ने शाहीदुल्‍लाह के साथ आठवें व‍िकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्‍होंने फरीद अहमद के साथ 9वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रहमान 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से 64 रन बनाने के बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। पाकिस्‍तान ने यह मुकाबला 59 रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

बता दें कि पाकिस्‍तान ने तीसरे व अंतिम वनडे में पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications