मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम की लगातार तीसरी हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद एक ट्वीट किया और वापसी की बात कही। हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम कभी हार नहीं मानती है और हम लगातार लड़ते रहेंगे।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना पाई। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का टाइटल जिताया था और दूसरी बार फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम उनकी कप्तानी में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
मुंबई इंडियंस की टीम कभी हार नहीं मानती है - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के ऊपर इस हार के बाद काफी सवाल उठ रहे हैं। उनकी लगातार आलोचना की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम कभी हार नहीं मानेगी। हार्दिक ने कहा,
अगर एक चीज जो आपको इस टीम के बारे में जाननी चाहिए, तो वो है कि ये टीम कभी हार नहीं मानती है। हम लगातार लड़ते रहेंगे और आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड में भी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम जरुर चाहेगी कि अगले मैच में वापसी करें। टीम का अगला मैच भी मुंबई में ही है।