बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन शुक्रवार को हुआ। मेहमान टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया तीसरा वनडे 97 रन से जीतकर अपनी साख बचाई। हालांकि, बांग्लादेश ने शुरूआती दो वनडे जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी, लेकिन वह क्लीन स्वीप करने से चूक गया।
बता दें कि तीसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान कुसल परेरा (120) के शतक की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को पूरी सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मुशफिकुर रहीम ने बड़े खिलाड़ी होने का दावा किया और बताया कि इसका उन्हें फायदा भी मिला।
मुशफिकुर रहीम ने कहा, 'मेरे ख्याल से लड़कों ने शानदार काम किया। लड़कों ने सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की। पिछले कुछ महीनों से हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली थी, लेकिन भाग्य की बात रही कि शुरूआती दो मैचों में हमने अपनी योजनाओं का अच्छे से पालन किया। दुर्भाग्यवश हम सीरीज का समापन सोच के मुताबिक नहीं कर सके।'
मुझे दबाव बहुत पसंद है: रहीम
मुशफिकुर रहीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए काफी समय हो गया है। इसके अनुभव के बारे में बातचीत करते हुए रहीम ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए 15 से ज्यादा साल हो गए हैं। आप ज्यादा से ज्यादा देश के लिए योगदान देना चाहते हैं। मेरी प्रत्येक मैच में ऐसा करने की कोशिश होती है।'
मुशफिकुर रहीम ने आगे कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ खेलना आसान नहीं है। वो कभी हार नहीं मानते और कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हैं। मुझे दबाव पसंद है। जब भी दबाव या उम्मीद होती है तो मैं शांत रहने की कोशिश करता हूं। मुझे पता है कि विरोधी टीम भी शायद सोचती होगी कि मैं बड़ा खिलाड़ी हूं और इसका मुझे फायदा मिल जाता है।'
बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 237 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज सीरीज में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कुसल परेरा रहे, जिन्होंने 164 रन बनाए। महमूदुल्लाह 148 रन के साथ टॉप-3 में शामिल रहे।