"विराट कोहली को आउट करना एक सपना था", ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर का बड़ा बयान

स्‍टीव ओ कीफ ने विराट कोहली के विकेट की कहानी बताई
स्‍टीव ओ कीफ ने विराट कोहली के विकेट की कहानी बताई

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने जब 2016-17 में भारत (India Cricket team) का दौरा किया था तो टेस्‍ट सीरीज जीतने में नाकाम रहे थे। मगर चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट में कंगारू टीम ने विशाल जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला पुणे में खेला गया था, जहां बाएं हाथ के स्पिनर स्‍टीव ओ कीफ (Steve O' Keefe) ने स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर दोनों पारियों में 6-6 विकेट लिए थे।

अनुभवी स्पिनर ने अब खुलासा किया है कि कैसे उन्‍होंने सीधी गेंद पर विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। इसी समय ओ कीफ ने समझाया कि कहां भारतीय स्पिनर्स से गलती हुई और उन्‍होंने किस तरह पिच का पूरा फायदा उठाया।

स्‍टीव ओ कीफ ने सेन 1170 द रन होम शो पर बातचीत करते हुए कहा, 'मेरा सबसे यादगार विकेट संभवत: भारत में विराट कोहली का विकेट है। मैंने उन्‍हें आउट किया था। हम धूल वाली पिच पर खेल रहे थे। गेंद स्पिन हो रही थी। वह विकेट अलग ही था। वह विकेट बहुत खराब थ। उसमें गड्ढे थे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'विराट बस उस गेंद को जाने देना चाहते थे। यह ऑफ स्‍टंप के बाहर पड़ी थी। मैंने गेंद ऐसी डाली, जो टप्‍पा पड़ने के बाद पहली या दूसरी स्लिप में जाती। यह एंगल के साथ जारी रही। मैंने स्पिन कराने की कोशिश की और यह ऑफ स्‍टंप ले उड़ी। मेरे मन में आया, यह खूबसूरत गेंद थी।'

कीफ ने आगे कहा, 'भारतीय स्पिनरों ने पहली पारी में काफी बाहर की तरफ गेंद स्पिन कराई। गेंद दूसरी स्लिप में जा रही थी, बीच में गेंद पड़कर उछाल प्राप्‍त कर रही थी। गेंद हर जगह जा रही थी। फिर मैं गया और उसे ज्‍यादा स्पिन नहीं कराने की कोशिश की। गेंद फिसल रही थी और मुझे इन स्पिन नहीं होने वाली गेंदों पर एलबीडब्‍ल्‍यू विकेट मिल रहे थे।'

ऑस्‍ट्रेलिया की विशाल जीत

जहां तक पुणे टेस्‍ट की बात है तो भारतीय टीम 441 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। किसी एक बल्‍लेबाज से भारत को लंबी पारी की उम्‍मीद थी और सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी थीं। दुर्भाग्‍यवश वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। 17वें ओवर की दूसरी गेंद ओ कीफ ने ऑफ स्‍टंप के बाहर डाली और कोहली ने सीधी गेंद को छोड़ना चाहा, यह जानकर कि गेंद स्पिन होगी। हालांकि, गेंद स्पिन नहीं हुई और कोहली का ऑफ स्‍टंप ले उड़ी।

ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट 333 रन के विशाल अंतर से जीता और ओ कीफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद भारत ने जबरदस्‍त वापसी करते हुए बेंगलुरु में जीत दर्ज की। फिर रांची टेस्‍ट ड्रॉ हुआ और मेजबान टीम ने धर्मशाला में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम की।

Quick Links

Edited by Vivek Goel