ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर नाथन हॉरिट्ज ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर अपनी राय प्रकट की है। हॉरिट्ज का मानना है मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए फर्क पैदा कर सकते थे। हॉरिट्ज के मुताबिक भारतीय टीम का दो स्पिनरों को खिलाना अजीब फैसला था।
हॉरिट्ज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में परिस्थितियों का सही से फायदा नहीं उठाया। भारत का मिडिल ऑर्डर इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं है। यह टीम की हार की सबसे बड़ी वजह भी रही। बहुत कुछ विराट कोहली पर निर्भर करता है और वह खुद भी इसे जानते हैं।'
पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, 'भारतीय टीम का दो स्पिनरों को खिलाने का फैसला भी अजीब लगा। इंग्लैंड की परिस्थितियों में जब बारिश हुई हो तो दो स्पिनर के बजाय एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका देना ज्यादा सही होता। मेरा मानना है कि मोहम्मद सिराज बड़ा फर्क पैदा कर सकते थे। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें टीम में शामिल करना सही फैसला होता।'
यह पूछने पर कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की हार का प्रभाव आगामी इंग्लैंड सीरीज पर पड़ेगा तो हॉरिट्ज ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है।
हॉरिट्ज ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता। आप ऐसे स्तर पर खेल रहे हैं जहां आप मानसिक रूप से मजबूत होते हैं और खराब चीजों को भूलकर आगे बढ़ते हैं। यह बहुत जरूरी है कि आप जल्द ही आगे बढ़ जाएं। सभी चीजों को देखें, देखिए कि क्या हो रहा है और जहां जरूरत है, वहां सुधार कीजिए। आगे बढ़ते हुए अगले मैच पर ध्यान रखना जरूरी है।'
विराट-पोंटिंग की तुलना सही नहीं: हॉरिट्ज
नाथन हॉरिट्ज ने कहा कि विराट कोहली और रिकी पोंटिंग की तुलना सही नहीं होगी। हॉरिट्ज ने कहा, 'विराट कोहली और रिकी पोंटिंग दोनों की काफी जुनूनी हैं। दोनों अपना जुनून अलग तरीके से दिखाते हैं। विराट कोहली संभवत: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और वह शानदार लीडर भी हैं।'