नवीन उल हक ने फेमस 'स्वीट मैंगो' विवाद के पीछे की कहानी बताई, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Naveen Ul Haq Instagram
Photo Courtesy: Naveen Ul Haq Instagram

अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल 'मीठे आम' वाली तस्वीर के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। अफगानी गेंदबाज ने 16वें सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए अहम मैच के दौरान होटल के कमरे से आम खाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में मीठे आम लिखा था।

विराट कोहली के फैंस ने नवीन की उस पोस्ट को उनके आउट होने से जोड़ लिया था, क्योंकि उस मुकाबले में दाएं हाथ का बल्लेबाज सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गया था। इसके बाद नवीन उल हक को काफी ट्रोल किया किया गया था।

24 वर्षीय गेंदबाज का यह पोस्ट ऐसे समय में आया था, जब कुछ दिन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान कोहली और नवीन के बीच मैदान पर बहस हो गई थी। मैच के बाद यह विवाद और भी बढ़ गया था और लखनऊ के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर भी इसमें शामिल हो गए थे।

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले दाएं हाथ के गेंदबाज ने खुलासा करते हुए बताया कि वो स्टोरी विराट कोहली के लिए नहीं थी। उसे फैंस ने बिना वजह से पूर्व भारतीय कप्तान से जोड़ दिया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा इंस्टाग्राम शेयर किये वीडियो में उन्होंने बताया,

मैं उनसे 3-4 दिन से बोल रहा था कि मुझे आम खाने हैं। उसी मैच की रात धवल भाई (एलएसजी टीम लॉजिस्टिक्स) को आम मिल गए और मैं मैच देखते हुए उन्हें खाने लगा। कोहली की कोई तस्वीर या कुछ भी मेरी स्टोरी में नहीं था। स्क्रीन पर भी मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी था। इसलिए मैंने 'मीठे आम' लिखे और सभी ने इसे अलग तरीके से लिया। तो मैंने भी कुछ नहीं बोला, मैंने बस इसे छोड़ दिया और जाने दिया। मैंने सोचा कि यह आम का मौसम है, इसलिए दुकानदारों की भी अच्छी कमाई होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now