न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने पिछले हफ्ते सबको चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान किया था। कीवी टीम अभी अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में कीवी टीम नील वैगनर को काफी मिस करते नजर आई। अब इस सीरीज के बीच न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे रॉस टेलर (Ross Taylor) ने नील वैगनर को लेकर ऐसा बयान दिया है। जो काफी चर्चा में है। दरअसल, टेलर ने कहा कि वैगनर को जबरदस्ती संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया।
रॉस टेलर ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि अब यह थोड़ा समझ में आता है। मेरे अनुसार नील वैगनर को जबरन संन्यास दिलाया गया। अगर आप इस गेंदबाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुनें तो वह कहना चाह रहे थे कि आखिरी टेस्ट के बाद वह संन्यास लेंगे। इसलिए उन्होंने खुद को टीम के लिए उपलब्ध रखा।’
टेलर ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि भविष्य को देखते हुए उन्हें टीम में नहीं रखा गया। आपको भविष्य के लिए योजना बनाना चाहिए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के लिए मैं वैगनर के आगे किसी और के बारे में नहीं सोच सकता। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि वैगनर के ना होने से ऑस्ट्रेलिया को काफी राहत मिली है और वह आराम से सो रहे होंगे।’
आपको बता दें नील वैगनर न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते थे। उन्होने अपने करियर में 64 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 260 विकेट झटके। पिछले हफ्ते अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वैगनर प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भावुक हो गए थे। संन्यास के ऐलान के बाद उनके आंखों से आंसू निकल आए थे। हालांकि रॉस टेलर के बयान के बाद अभी वैगनर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।