नेपाल के बल्लेबाज ने T20I मैच के एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की

Rahul
India v Nepal - Asia Cup
दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 21 गेंदों पर खेली 64 रनों की धमाकेदार पारी

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल के मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कतर के खिलाफ खेले गए एशियन क्रिकेट काउंसिल मेंस प्रीमियर कप के मुकाबले में नेपाल की तरफ से खेलते हुए दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने एक ही ओवर में छह लगातार छक्के जड़ दिए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कीर्तिमान भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के नाम रहा है।

नेपाल और कतर के बीच मेंस प्रीमियर कप का 7वां मुकाबला खेला गया, जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाये। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब कतर की टीम 178/9 का स्कोर बना पाई और मुकाबले को 32 रनों से गंवा दिया। दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने नेपाल की पारी के आखिरी ओवर में कामरान खान के विरुद्ध एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

आपको बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड भी दीपेन्द्र सिंह ऐरी के ही नाम है। उन्होंने मात्र 9 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। पिछले साल एशियन गेम्स के पुरुष प्रतियोगिता में दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों पर 8 छक्को की मदद से 52 रन बनाये थे। उन्होंने महज 9 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाया। उस दौरान उन्होंने युवराज सिंह के 12 गेंदों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा था।

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के जमाए थे जबकि किरोन पोलार्ड ने श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के लगाये थे।

Quick Links