RCB में शामिल हुए माइकल ब्रेसवेल की जगह न्यूज़ीलैंड टीम ने युवा खिलाड़ी को दिया मौका

Rahul
New Zealand A v India A
माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्‍स के विकल्‍प के रूप में शामिल किया है

न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम ने आगामी आईपीएल (IPL 2023) के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसलिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने उन्हें श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रिलीज़ कर दिया है और उनके स्थान पर युवा ऑलराउंडर रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) को टीम में जगह मिली है। न्यूज़ीलैंड क्रिक्रेट टीम के इन्स्टाग्राम अकाउंट ब्लैककैप्स ने इस अहम खबर की जानकारी दी है।

ब्लैककैप्स ने इस सन्दर्भ में लिखा कि, 'हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविन्द्र को श्रीलंका का सामना करने के लिए न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बुलाया गया है। रचिन रवींद्र को माइकल ब्रेसवेल की जगह वनडे सीरीज में स्थान मिला है। ब्रेसवेल को इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के लिए व्हाइट बॉल टीम से रिलीज़ कर दिया गया है। शनिवार 25 मार्च को ईडन पार्क में वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले रवींद्र बुधवार को ऑकलैंड में वनडे टीम के साथ जुड़ जायेंगे।'

RCB में शामिल में शामिल हुए माइकल ब्रेसवेल

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 के लिए विल जैक्‍स के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने न्‍यूजीलैंड के धाकड़ बल्‍लेबाज माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्‍स के विकल्‍प के रूप में शामिल किया है। माइकल ब्रेसवेल पहली बार आईपीएल में हिस्‍सा लेंगे। दिसंबर में जब खिलाड़‍ियों की नीलामी हुई थी, तब न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज को कोई खरीदार नहीं मिला था।

याद दिला दें कि माइकल ब्रेसवेल ने कुछ समय पहले भारत के खिलाफ हैदराबाद में शतक जमाया था, लेकिन कीवी टीम मैच जीतने से चूक गई थी। गौरतलब है कि मध्यक्रम में विल जैक जैक्‍स को ग्लेन मैक्सवेल के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। आरसीबी को आगामी आईपीएल में ब्रेसवेल से काफी उम्‍मीदें होगी, जिनका टी20 इंटरनेशनल शानदार रहा है।

Quick Links