श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम ने 13 खिलाड़ियों का किया चयन 

Rahul
New Zealand v England - 2nd Test: Day 5
श्रीलंका टेस्ट सीरीज में जेकब डफी, इश सोढी और चोटिल काइल जेमिशन को जगह नहीं मिली है

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच हाल ही में एक रोमांचक टेस्ट सीरीज का समापन हुआ था और अब कीवी टीम के सामने श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) दो टेस्ट मैचों की चुनौती देने आ रही है। न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी और उसके बाद एकदिवसीय और टी20 श्रृंखलाओं का आयोजन किया जायेगा। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। कीवी टीम ने 13 खिलाड़ियों की घोषणा की है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम से तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जेकब डफी, इश सोढी और चोटिल काइल जेमिशन को जगह नहीं मिली है। कीवी टीम की कप्तानी एक बार फिर टिम साउदी करते हुए नजर आयेंगे, जिनके नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन की रोमांचक जीत हासिल की थी। बल्लेबाजी विभाग में केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल और विल यंग का चयन किया गया है। विकेट के पीछे टॉम ब्लंडल का चयन किया गया है जिनका फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा था।

इस सीरीज के लिए माइकल ब्रेसवेल एकमात्र स्पिनर होंगे और टिम साउदी के पास टीम का नेतृत्व तो है ही वह साथ में तेज गेंदबाजी को भी लीड करते हुए नजर आयेंगे। उनका साथ नील वैगनर, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगेलेन देंगे। न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरू होगा, तो दूसरा मैच वेलिंग्टन में 17 मार्च से आयोजित किया जायेगा।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग, स्कॉट कुगेलेन।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment