न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जर्गेनसन ने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब को अपने कोचिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। जर्गेनसन ने टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जेमिसन के गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया। न्यूजीलैंड ने पिछले सप्ताह साउथैम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को 8 विकेट से मात देकर खिताब जीता था, जो उसकी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी रही।
जर्गेनसन ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह ट्रॉफी सभी न्यूजीलैंड वालों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के स्टाफ, बोर्ड, स्पॉन्सर, जिस मैदान पर हम खेले, वहां के केटरर, सभी ग्राउंड के क्यूरेटर्स, फिजियो, डोमेस्टिक कोच और सीईओ- सभी ने कहीं न कहीं अपनी भागीदारी दिखाई और मूल्यवान योगदान दिया और डब्ल्यूटीसी खिताब हम सभी के लिए काफी मायने रखता है।'
जर्गेनसन के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, 'मेरे ख्याल से कई बार मैं अपने कमरे में काफी भावुक हो जाता हूं। मेरी पत्नी के कारण क्योंकि वह मुझसे काफी समय तक दूर रहती है। मेरे लिए निजी तौर पर यह मेरी कोचिंग की सबसे बड़ी उपलब्धि है।'
जर्गेनसन ने खुलासा किया कि उन्होंने में काफी ज्यादा आंसू बहाए और घर लौटने के बाद जब एकांतवास में थे तो बार-बार छठे दिन का खेल देखा। उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार हाइलाइट्स देखी। मुझे पढ़ने का बहुत शौक है और कुछ समय यूट्यूब देखता हूं, तो मैच को विभिन्न एंगल्स से देखा।'
जिस दिन से जीते, तब से मैंने बहुत आंसू बहाए: जर्गेनसन
शेन जर्गेनसन ने कहा, 'मेरे ख्याल से आखिरी दिन की सुबह हम महत्वपूर्ण विकेट लेने में इसलिए कामयाब हुए क्योंकि काइल जेमिसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने बहुत अच्छे क्षेत्र में गेंदें डाली। यह शानदार प्रयास था कि हम इस स्थिति में आए कि कम स्कोर का पीछा करना पड़ा।'
उन्होंने आगे कहा, 'ओह, मैं रोया, मैं कई बार रोया-संभवत: जिस दिन से जीते, तब से बहुत आंसू बहाए। आप वहां बैठे थे और अब आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस बने।' जर्गेनसन ने बांग्लादेश, फिजी, स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के लिए कोचिंग की भूमिका निभाई है।
जर्गेनसन ने कहा कि उनकी नजर में न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया का सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। मेरी भूमिका थी कि इन गेंदबाजों पर विश्वास करूं। उन्होंने जो किया और चुनौतीपूर्ण स्थितियों में टीम को सफलता दिलाई, वो शानदार है।'