बांग्लादेशी कप्तान ने जीता फैंस का दिल, 'मांकडिंग' के जरिए आउट हुए खिलाड़ी को बुलाया वापस

Photo Courtesy : Fancode Snapshots
Photo Courtesy : Fancode Snapshots

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए। वहीं मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना देखने को तब मिली जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) नॉन स्ट्राइकर एंड पर मांकडिंग के जरिए रन आउट हुए। हालांकि जब वह पवेलियन की ओर जाने लगे तभी बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने खेल भावना का परिचय देते हुए उन्हें वापस बल्लेबाजी करने के लिए बुला लिया।

Ad

लिटन दास और हसन महमूद ने जीता फैंस का दिल

यह पूरी घटना मैच के 46वें ओवर में घटी जब बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे। उस वक्त स्ट्राइक पर लॉकी फर्ग्यूसन मौजूद थे वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी। हसन महमूद ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए जैसे ही देखा कि ईश सोढ़ी क्रीज के बाहर जा रहे हैं ठीक उसी वक्त उन्होंने मांकडिंग के जरिए उन्हें आउट कर दिया। फैसला तीसरे अंपायर के पास गया और उन्होंने सोढ़ी को आउट करार दिया।

हालांकि जब ईश सोढ़ी पवेलियन की ओर लौटने लगे तभी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और हसन महमूद ने अंपायर से बात की और सोढ़ी को बैटिंग के लिए वापस बुला लिया। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और हसन महमूद के इस खेल भावना की अब जमकर तारीफ हो रही है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें न्यूजीलैंड की ओर से इस मुकाबले में टॉम ब्लंडल ने शानदार 68 पर पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 49 और ईश सोढ़ी ने 35 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की पारियों के दमपर न्यूजीलैंड की टीम 254 रन बना सकी। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में अब यह सीरीज किसके नाम होगी यह देखना दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications