इंग्लैंड की प्रमुख काउंटी टीम से जुड़ा दिग्गज गेंदबाज, लम्बे अरसे बाद खेलेंगे क्रिकेट 

 सोमरसेट को शीर्ष पर समाप्त कराने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा: नील वैगनर
सोमरसेट को शीर्ष पर समाप्त कराने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा: नील वैगनर

इंग्लैंड की प्रमुख काउंटी टीम सोमरसेट (Somerset) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) को काउंटी चैम्पियनशिप के आखिरी तीन दौरों के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। वैगनर का इस साल यॉर्कशायर के लिए खेलने का प्लान था, लेकिन मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट में वे अपनी हैमस्ट्रिंग और पीठ की बल्जिंग डिस्क की चोट से पीड़ित हो गए। पहले भी इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने काउंटी क्रिकेट में एक्सेस, लंकाशायर और नॉर्थैम्प्टनशायर के लिए खेला है।

वर्तमान में सोमरसेट चैम्पियनशिप की डिवीजन वन में पांचवें स्थान पर है और वैगनर 3 सितंबर से साउथैम्प्टन में इस टीम के साथ जुड़ेगे।

मैं सोमरसेट से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं - नील वैगनर

वैगनर ने सोमरसेट के साथ अपने करार पर खुशी जताई है और कहा है कि वे टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और उम्मीद जताई है कि वो टीम के अच्छे प्रदर्शन में मदद कर पाने में सक्षम होंगे। वैगनर ने कहा,

मैं सोमरसेट के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ और आशा है कि मैं उनकी मजबूती से सीजन को समाप्त करने में मदद कर सकूँ। मैंने पहले भी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेला है और यह वाकई मेरी पसंदीदा चीज़ है। इस वर्ष भी डिवीजन वन में कुशल खिलाड़ियों की बहुत सारी प्रतिस्पर्धा है और कोई भी आसान मैच नहीं है, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि सोमरसेट टेबल के शीर्ष के करीब समाप्त हो सके, इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।

अगर वैगनर के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के अब तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उन्होंने 120 पारियों में 258 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट हासिल किया है। उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 7/39 रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now